|
ऑस्ट्रेलिया वनडे सिरीज़ भी हारा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दक्षिण अफ़्रीका ने एडिलेड में खेले चौथे एकदिवसीय मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर वनडे सिरीज़ जीत ली है. दक्षिण अफ़्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराया और सिरीज़ में 3-1 से निर्णायक बढ़त ले ली है. हालांकि सिरीज़ का आख़िरी मैच अभी खेला जाना बाकी है. इस तरह दक्षिण अफ़्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ टेस्ट और वनडे सिरीज़ दोनों जीत ली हैं. दक्षिण अफ़्रीका की जीत में एबी डिविलियर्स और हाशिम अमला का अहम योगदान रहा. एबी डीविलियर्स ने 82 और हाशिम अमला ने 80 रन बनाए. इस तरह दक्षिण अफ़्रीका ने दो विकेट के नुक़सान पर जीत के लिए आवश्यक 223 रन बना लिए. दरअसल दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ ऑस्ट्रेलिया की टीम टिक ही नहीं पाई. हालांकि कप्तान रिकी पोंटिंग ने 63, जेम्स हॉप्स ने 42 रनों की उपयोगी पारी खेली लेकिन फिर भी ऑस्ट्रेलिया बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाया. ऑस्ट्रेलिया की टीम टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 48 ओवर में 222 रन बनाकर आउट हो गई थी. दक्षिण अफ़्रीका के तेज़ गेंदबाज़ मकाया एंटिनी और डेल स्टेन ने अच्छी गेंदबाज़ी और उनके आगे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ टिक नहीं पाए. उल्लेखनीय है कि दक्षिण अफ़्रीका ने मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेट से हराकर टेस्ट सिरीज़ में ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. ऑस्ट्रेलिया ने पिछले 16 वर्षों में अपने घरेलू मैदान पर कोई सिरीज़ नहीं हारी थी लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के मैदान पर हरा दिया था. दक्षिण अफ़्रीका ने पर्थ में हुए पहले टेस्ट में भी ऑस्ट्रेलिया को हराया था. |
इससे जुड़ी ख़बरें दक्षिण अफ़्रीक़ा की ऐतिहासिक जीत21 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया हारकर भी ऑस्ट्रेलिया नंबर वन07 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया लाहौर में हुई दुर्गति से बोर्ड ख़फ़ा25 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया श्रीलंका जीता, मुरली के 500 विकेट24 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया माइकल क्लार्क वनडे सिरीज़ से बाहर17 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया हेडन की ऑस्ट्रेलियाई टीम से छुट्टी08 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया स्मिथ वनडे सिरीज़ में नहीं खेलेंगे01 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||