|
भारत की श्रीलंका पर शानदार जीत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत और श्रीलंका के बीच दांबुला में खेले गए पहले वनडे मैच में भारत ने श्रीलंका पर शानदार छह विकेटों से जीत दर्ज की है. भारत ने श्रीलंका के 246 रनों के जवाब में चार विकेट खोकर 49वें ओवर में जीत का झंडा लहरा दिया. आख़िरी ओवरों मे कप्तान धोनी ने शानदार बल्लेबाज़ी की और 61 रन जड़े. भारत को सचिन के रुप में शुरूआती झटके लगे लेकिन गंभीर और रैना की बेहतरीन साझेदारी ने टीम को मज़बूत स्थिति में पहुँचा दिया जिसके बाद मैदान पर भारतीय टीम हर समय श्रीलंकाई टीम पर भारी रही. हालाँकि श्रीलंका की तरफ़ से जयसूर्या ने शतक जड़ा, लेकिन उनकी इस शानदार पारी ने टीम को जीत नहीं दिला सकी. भारत ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया था. भारतीय पारी भारत ने जब श्रीलंका की 246 रनों के जवाब पर खेलना शुरु किया तो टीम को महज़ 13 रनों के स्कोर पर सचिन के रुप में पहला विकेट गंवाना पड़ा. सचिन महज़ पाँच रनों का योगदान दे सके. सचिन के आउट होने के बाद सलामी बल्लेबाज़ गंभीर और दूसरे विकेट के रुप में आए सुरेश रैना ने शानदार 100 रनों से अधिक की साझेदारी की और दोनों ने अर्धशतक बनाए. गंभीर ने 62 और रैना ने 54 रनों का योगदान दिया. रैना रन आउट हुए जबकि गंभीर को मुथैया मुरलीधरन ने आउट किया. चौथे विकेट के तौर पर युवराज ने टीम के स्कोर में 23 रनों का योगदान दिया. उन्हें महारूफ़ ने आउट किया. धोनी ने जीत में काफ़ी मदद की और शानदार 61 रन जड़े. रोहित शर्मा ने 25 रनों का योगदान दिया. धोनी और रोहित शर्मा दोनों नाबाद रहे. श्रीलंकाई पारी इससे पहले श्रीलंका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट गंवाकर 246 रन बनाए थे. श्रीलंका की ओर से सनत जयसूर्या ने सबसे शानदार खेल का प्रदर्शन किया और टीम के स्कोर में 107 रनों का योगदान दिया. यह जयसूर्या का 28वाँ वनडे शतक था. दूसरी तरफ़ भारत ने बढ़िया गेंदबाज़ी का प्रर्दशन किया. ईशांत शर्मा ने तीन विकेट लिए. जबकि ज़हीर और ओझा ने एक-एक विकेट झटके. श्रीलंका के दो ख़िलाड़ी रन आउट हुए. तिलकरत्ने दिलशान पहली ओवर में ही रन आउट हो गए. तिलकरत्ने के आउट होने के बाद संगकारा बल्लेबाज़ी करने के लिए आए, लेकिन वो भी कुछ ख़ास नहीं कर सके, 44 रनों के निजी स्कोर पर ओझा ने उन्हें पवेलियन लौटा दिया.
संगकारा के आउट होने के बाद श्रीलंकाई टीम मज़बूत स्थिति में पहुँच रही थी कि भारतीय गेंदबाज़ों ने कमाल दिखाया और दो रनों के अंतराल पर जल्दी-जल्दी दो विकेट झटक लिए. जब टीम का स्कोर 169 पर था तो तीसरे विकेट के रुप में कदांबी का विकेट गिरा, दो रनों के बाद जयसूर्या को पवेलियन लौटना पड़ा. जहाँ कदांबी को ईशांत शर्मा ने आउट किया, वहीं जयसूर्या को ज़हीर ख़ान ने पवेलियन वापस भेजा, हालाँकि उस समय तक जयसूर्या अपना शतक पूरा कर चुके थे. ईशांत शर्मा ने फरवेज़ महारूफ़ और मुथैया मुरलीधरन को आउट किया. महारूफ़ ने टीम के स्कोर में जहाँ 35 रनों का योगदान दिया वहीं मुरलीधरन ने 11 रन बनाए. चामरा कापूगेदरा 15 रन पर रन आउट हुए जबकि नुवान कुलशेखरा और थिलन थुषारा नाबाद रहे. ग़ौरतलब है कि भारतीय टीम में मामूली परिवर्तन किया गया था. घायल वीरेंद्र सहवाग की जगह रोहित शर्मा को टीम में शामिल किया गया था. भारतीय टीम महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), गौतम गंभीर, सचिन तेंदुलकर, सुरेश रैना, रोहित शर्मा, युवराज सिंह, ज़हीर ख़ान, प्रज्ञान ओझा, मुनाफ़ पटेल, यूसुफ़ पठान और ईशांत शर्मा. श्रीलंका टीम महेला जयवर्धने (कप्तान), कुमार संगकारा, सनत जयसूर्या, चामरा कापूगेदरा, तिलकरत्ने दिलशान, थिलिना कदांबी, मुथैया मुरलीधरन, अजंता मेंडिस, फरवेज़ महारूफ़, नुवान कुलशेखरा, थिलन तुषारा. |
इससे जुड़ी ख़बरें श्रीलंका दौरे का कार्यक्रम घोषित16 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया भारत-पाक तनातनी का फ़ायदा श्रीलंका को13 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया आईपीएल में खेलने का रास्ता साफ़22 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया क्रिस गेल ने धोनी को पीछे छोड़ा14 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया ऑस्ट्रेलिया वनडे सिरीज़ भी हारा 26 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया लाहौर में हुई दुर्गति से बोर्ड ख़फ़ा25 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया सोने का बल्ला देकर गांगुली सम्मानित19 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||