|
पराजय के बाद मिली यूनुस को कप्तानी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
यूनुस ख़ान पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान होंगे, वे शोएब मलिक जगह टीम की कप्तानी संभालेंगे. वनडे मैच में रिकॉर्ड अंतर से पाकिस्तानी टीम के हारने के बाद यह निर्णय लिया गया है. शोएब मलिक को दो वर्ष पहले वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम के ख़राब प्रदर्शन के बाद कप्तानी सौंपी गई थी, जनवरी में कहा गया था कि वे अभी कप्तान बने रहेंगे लेकिन अब यह घोषणा हुई है. पाकिस्तान रविवार को श्रीलंका से 234 रनों के रिकॉर्ड अंतर से वनडे मैच हार गया, श्रीलंका ने 2-1 से वनडे सिरीज़ अपने नाम कर लिया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष एजाज़ बट्ट ने कहा, "हमने उन्हें टीम से नहीं हटाया है लेकिन कप्तानी की ज़िम्मेदारियों से मुक्त कर दिया है. हम श्रीलंका के ख़िलाफ़ इतनी बुरी तरह हारे थे कि बदलाव करना ज़रूरी हो गया था." मंगलवार को टीम के कोच इंतेख़ाब आलम, मैनेजर यावर सईद और पीसीबी के प्रमुख एजाज़ बट्ट ने लाहौर में बैठक की जिसके बाद यह फ़ैसला किया गया. इस समय 31 वर्षीय यूनुस ख़ान टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं, वे 58 टेस्ट मैच और 181 वनडे खेल चुके हैं. दो वर्ष पहले उन्होंने वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम के शर्मनाक के बाद टीम की कमान संभालने से इनकार कर दिया था. यूनुस ने 2006 में चैम्पियंस ट्रॉफ़ी में पाकिस्तानी टीम का नेतृत्व किया था क्योंकि तब कप्तान इंज़माम उल हक़ को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने मैच खेलने से रोक दिया था. | इससे जुड़ी ख़बरें फिर मुंबई बना रणजी चैम्पियन16 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया श्रीलंका दौरे का कार्यक्रम घोषित16 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया माइकल क्लार्क वनडे सिरीज़ से बाहर17 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया रवींद्र जडेजा को टीम में जगह मिली18 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया सोने का बल्ला देकर गांगुली सम्मानित19 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया 'मैं सचिन के क़रीब भी नहीं हूँ' 20 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया आईपीएल में खेलने का रास्ता साफ़22 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया श्रीलंका जीता, मुरली के 500 विकेट24 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||