|
हमें और मेहनत करनी होगी: धोनी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का कहना है कि दूसरा वनडे जीतने और 2-0 की बढ़त बनाने के बावजूद श्रीलंका से सिरीज़ जीतने के लिए खिलाड़ियों को काफ़ी मेहनत करनी होगी. धोनी ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा,'' हमें इस मैच में की गई ग़लतियों से सबक लेना होगा. हमें यह याद रखना होगा कि अभी हमारा सिरीज़ पर कब्ज़ा नहीं हुआ है.'' उन्होंने कहा कि अगले मैच से पहले हम अपनी ग़लतियों में सुधार करना चाहेंगे. धोनी का कहना था,'' इस मैच में हमारे कुछ बल्लेबाज़ रन आउट हो गए, हम आख़िरी ओवरों में तेज़ी से रन नहीं बना पाए, गेंदबाज़ों की लाइन-लैंथ सही नहीं थी, हमें अगले मैच में इसे हर हाल में सुधारना होगा.'' मैदान में अपने शांत स्वभाव के लिए जाने जानेवाले भारतीय कप्तान धोनी को एक बार गुस्सा भी आ गया था. धोनी ने कहा,'' ये सही है कि मुझे पावरप्ले के दौरान गुस्सा आ गया था.'' उन्होंने कहा,'' दूसरे पावरप्ले के दौरान भारतीय गेंदबाज़ दुविधा में नजर आ रहे थे और इसी पर मुझे गुस्सा आ गया था.'' उल्लेखनीय है कि कोलंबो में हुए दूसरे वनडे में भी भारत ने श्रीलंका को हरा दिया था. युवराज सिंह की बल्लेबाज़ी और ईशांत शर्मा की गेंदबाज़ी की बदौलत भारत ने कोलंबो में 15 रनों से जीत हासिल की थी. जीत के लिए 257 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही श्रीलंका की टीम 241 रन बनाकर आउट हो गई. भारत ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 256 रन बनाए थे. भारत की ओर से ईशांत शर्मा ने चार विकेट लिए और शानदार गेंदबाज़ी के लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया. |
इससे जुड़ी ख़बरें कोलंबो वनडे में भी भारत की जीत31 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया भारत की श्रीलंका पर शानदार जीत28 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया धोनी को पछाड़ सकते हैं पीटरसन30 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया फिर बदला ओवल टेस्ट का नतीजा01 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया चैम्पियंस ट्रॉफ़ी पाकिस्तान में नहीं01 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया जीत के साथ शीर्ष पर दक्षिण अफ़्रीका30 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया इरादा मज़बूत पर ख़तरे भी हैं30 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||