BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 01 फ़रवरी, 2009 को 05:00 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
महेंद्र सिंह धोनी फिर से नंबर वन
महेंद्र सिंह धोनी
कप्तान और बल्लेबाज़ के रुप में धोनी का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गए हैं.

श्रीलंका के ख़िलाफ़ पहले एकदिवसीय मैच में नाबाद 61 रनों की पारी खेलने के बाद वो वरीयता क्रम में दूसरे नंबर से फिर पहले नंबर पर पहुंच गए.

शनिवार को आईसीसी की ताजा रैंकिंग जारी की गई जिसमें धोनी को एकदिवसीय क्रिकेट में शीर्ष पर रखा गया है.

धोनी के बाद दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज़ के क्रिस गेल हैं. धोनी के पास 792 अंक हैं जबकि गेल ने 783 अंक जुटाए हैं.

वरीयता क्रम के पहले 20 खिलाड़ियों में गौतम गंभीर, युवराज सिंह और सचिन तेंदुलकर भी हैं.

युवराज सिंह सातवें नंबर पर बने हुए हैं जबकि सचिन दो स्थान पीछे खिसक कर 12 वें नंबर पर पहुंच गए हैं.

गंभीर 20वें नंबर पर हैं.

अभी भारत को श्रीलंका के ख़िलाफ़ तीन मैच और खेलने हैं और भारतीय खिलाड़ियों के टीम की और अपनी रैंकिंग आगे बढ़ाने के लिए कई मौके है.

ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ ज़बर्दस्त बल्लेबाज़ी करने वाले दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज़ी एवी डिविलियर्स दसवें नंबर पर आ गए हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ माइक हसी पांचवे नंबर पर हैं.

उल्लेखनीय है कि दक्षिण अफ़्रीका ने एकदिवसीय मैचों की शृंखला में भी ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से शिकस्त दी है.

शीर्ष 20 खिलाड़ियों में श्रीलंका के कुमार संघकारा 16वें नबंर पर हैं जबकि दक्षिण अफ़्रीका के जैक्स कैलिस 14वें नंबर पर बने हुए हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
'अब तक की सबसे संघर्षपूर्ण जीत'
15 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया
नंबर वन बने हुए हैं कप्तान धोनी
29 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया
धोनी से जबरन वसूली की कोशिश
31 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया
क्रिस गेल ने धोनी को पीछे छोड़ा
14 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया
भारत की श्रीलंका पर शानदार जीत
28 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>