BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 01 फ़रवरी, 2009 को 15:04 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
फिर बदला ओवल टेस्ट का नतीजा
ओवल टेस्ट
इंज़माम काफ़ी देर तक मैदान पर नहीं आए
वर्ष 2006 के विवादित ओवल टेस्ट का नतीजा एक बार फिर बदल दिया गया है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अपना पहले वाला फ़ैसला बदलते हुए इंग्लैंड को इस टेस्ट का विजेता घोषित कर दिया है.

दरअसल अंपायरों ने पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच इस विवादित मैच में इंग्लैड को विजेता घोषित कर दिया था. लेकिन पिछले साल आईसीसी ने यह फ़ैसला बदलते हुए मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया.

ओवल टेस्ट मैच में गेंद से छेड़छाड़ के आरोप के बाद पाकिस्तान की टीम ने मैदान पर आने में देरी की थी. इसके बाद अंपायरों ने इंग्लैंड के हक़ में फ़ैसला दे दिया था.

रविवार को पर्थ में हुई आईसीसी बोर्ड की बैठक में पिछले साल का फ़ैसला बदलते हुए एक बार फिर इंग्लैंड को विजेता घोषित कर दिया.

इसका मतलब ये हुआ कि रिकॉर्ड बुक में इंग्लैंड को टेस्ट सिरीज़ में 3-0 से जीता हुआ माना जाएगा. आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हारून लॉरगेट ने कहा कि इस फ़ैसले से खेल की साख को सुनिश्चित किया गया है.

फ़ैसला

उन्होंने कहा, "ओवल टेस्ट के बारे में फिर से विचार करने, एमसीसी की राय सुनने और कुछ क़ानूनी सलाह के आधार पर आईसीसी बोर्ड इस पर सहमत था कि अंपायरों के फ़ैसले को सही माना जाए."

 ओवल टेस्ट के बारे में फिर से विचार करने, एमसीसी की राय सुनने और कुछ क़ानूनी सलाह के आधार पर आईसीसी बोर्ड इस पर सहमत था कि अंपायरों के फ़ैसले को सही माना जाए
हारून लॉरगेट, सीईओ, आईसीसी

अगस्त 2006 में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच ओवल टेस्ट के चौथे दिन ये घटना हुई. मैदान पर मौजूद अंपायर डेरेल हेयर और बिली डॉक्ट्रोव ने पाकिस्तान की टीम पर गेंद से छेड़छाड़ की कोशिश का आरोप लगाया.

अंपायरों ने इस कारण इंग्लैंड को पाँच पेनल्टी रन भी दे दिए. चायकाल के बाद पाकिस्तान की टीम ने मैदान पर आने में देरी की. जब तक तत्कालीन कप्तान इंज़माम-उल-हक़ अपने खिलाड़ियों के साथ मैदान पर पहुँचते, अंपायरों ने मैच ख़त्म घोषित कर दिया और इंग्लैंड को विजेता करार दिया गया.

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि मैच पूरा हुए बिना ऐसे विवाद के कारण एक टीम को विजेता घोषित किया गया.

आईसीसी ट्राइब्यूनल ने कप्तान इंज़माम को गेंद से छेड़छाड़ के आरोपों से तो बरी कर दिया लेकिन क्रिकेट को बदनाम करने के आरोप में आईसीसी ने उन पर चार मैचौं की पाबंदी लगाई.

मामला

पाकिस्तान ने इन सब मामलों के लिए अंपायर डेरेल हेयर को ज़िम्मेदार ठहराया. नवंबर 2006 में डेरेल हेयर को आईसीसी के प्रतिष्ठित अंपायरों के पैनल से हटा दिया गया.

पाकिस्तान ने डेरेल हेयर की आलोचना की थी

हेयर ने आईसीसी पर नस्ली भेदभाव का आरोप लगाया और मामले को ट्राइब्यूनल में ले गए. बाद में उन्होंने ये आरोप वापस ले लिया.

ओवल टेस्ट के पाँचवें दिन का खेल न होने के कारण इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड को दर्शकों का पैसा लौटाना पड़ा. इसकी भरपाई के लिए पाकिस्तान की टीम बिना फ़ीस लिए वर्ष 2012 में एक ट्वेन्टी-20 मैच खेलने को राज़ी हुई.

पिछले साल जुलाई में एक बार फिर डेरेल हेयर को आईसीसी के पैनल में शामिल कर लिया गया. इसके बाद उन्होंने सिर्फ़ दो टेस्ट मैचों में अंपायरिंग की और फिर संन्यास की घोषणा कर दी.

इंज़माम'गेंद से छेड़छाड़ नहीं'
पाकिस्तानी कप्तान इंज़माम उल हक़ गेंद से छेड़छाड़ के आरोप से बरी हो गए हैं.
डेरेल हेयरअंपायर की वापसी
विवादास्पद क्रिकेट अंपायर डेरेल हेयर की टेस्ट क्रिकेट में वापसी हो रही है.
डेरेल हेयरहेयर के साथ है विवाद
लगता है ऑस्ट्रेलिया के अंपायर डेरेल हेयर और विवाद हमेशा साथ चलते हैं.
इंज़मामइंज़माम का संन्यास
टीम की हार और कोच की मौत के बाद कप्तान इंज़माम का वनडे से संन्यास.
इससे जुड़ी ख़बरें
विवादास्पद ओवल टेस्ट ड्रॉ घोषित
03 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया
नई सोच के साथ नई पारी खेलेंगे हेयर
20 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया
'ओवल टेस्ट का फ़ैसला इंज़माम का था'
09 अक्तूबर, 2006 | खेल की दुनिया
इंज़माम की सुनवाई बुधवार से
26 सितंबर, 2006 | खेल की दुनिया
अब्बास को हटाने का फ़ैसला सही: पीसीबी
13 सितंबर, 2006 | खेल की दुनिया
'टीम पर ओवल विवाद का असर पड़ा'
11 सितंबर, 2006 | खेल की दुनिया
इंज़माम को कोई मलाल नहीं
22 अगस्त, 2006 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>