BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 03 फ़रवरी, 2009 को 08:54 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
श्रीलंका को शिकस्त, सिरीज़ भारत के नाम
सहवाग और युवराज
भारत ने श्रीलंक को तीसरे वनडे मैच में 147 से हरा दिया है. इसके साथ ही भारत ने पांच मैचों की ये सिरीज़ 3-0 से जीत ली है.

भारत ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 364 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन श्रीलंका की पूरी टीम 41.4 ओवरों में 216 रन बनाकर आउट हो गई.

भारत की ओर से सहवाग और युवराज ने शतक जड़े तो श्रीलंका के गेंदबाज़ मुथैया मुरलीधरन ने एकदिवसीय क्रिकेट में वसीम अकरम के सर्वाधिक विकेटों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.मुरली ने युवराज को अपना 502 वाँ शिकार बनाया. भारत की ओर से प्रज्ञान ओझा ने चार विकेट लिए.

भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में पाँच विकेट पर 363 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.

भारत की शुरुआत ख़राब रही.सचिन एक बार फिर दुर्भाग्यशाली रहे और दिलहारा फ़र्नांडो की गेंद पर एलबीडब्ल्यू करार दिए गए.कई लोगों की राय में रिप्ले से लग रहा था कि फ़र्नांडो की गेंद लेग स्टंप से बाहर जा रही थी. लेकिन भारत ने पहला विकेट नौ रन पर सचिन के रुप में खो दिया.

जब भारत का स्कोर 24 रन था तब गंभीर दुर्भाग्यशाली तरीके से रनआउट हो गए.सहवाग के बल्ले से निकली गेंद गेंदबाज़ को छूती हुई अंपायर के छोर वाले स्टंप से टकराई और गंभीर आउट हो गए.

सहवाग-युवराज की बल्लेबाज़ी

इसके बाद युवराज और सहवाग ने मोर्चा संभाला और श्रीलंकाई गेंदबाज़ों की धुनाई शुरु की और दोनों के बीच 221 रनों की साझीदारी हुई.

मुरलीधरन की गेंद पर आउट होने से पहले युवराज सिंह ने एकदिवसीय करियर का 11वाँ शतक पूरा किया.उन्होंने 95 गेंदों पर 117 रनों की अपनी पारी में 17 चौके और एक छक्का लगाया.

युवराज को आउट करते ही मुरलीधरन ने एकदिवसीय क्रिकेट में वसीम अकरम के सर्वाधिक विकेटों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.मुरली ने 327 वाँ वनडे खेलते हुए युवराज को अपना 502 वाँ शिकार बनाया.

वहीं सहवाग ने अपने करियर का दसवाँ वनडे शतक ज़माया. जयसूर्या के हाथो रन आउट होने से पहले उन्होंने 90 गेंदों पर 116 रन बनाए जिसमें 17 चौके शामिल थे.

युवराज-सहवाग के आउट होने के बाद सुरेश रैना ने भी तेज़ी से रन बटोरने की कोशिश की लेकिन नौ रनों के स्कोर पर उन्हें अजंता मेंडिस ने स्टंप करा दिया.

इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी और यूसुफ़ पठान ने तेज़ी से रन बटोरने शुरु किए. धोनी 35 रनों पर नाबाद रहे. वहीं पठान ने 38 गेंदों पर 59 रनों की तूफ़ानी पारी खेली. इस तरह भारत ने 50 ओवरों में पाँच विकेट पर 363 रन बनाए.

श्रीलंका की पारी

मुरली ने अकरम के रिकॉर्ड की बराबरी की

श्रीलंकाई पारी की शुरुआत बेहद ख़राब रही. सलामी बल्लेबाज़ सनत जयसूर्या को दूसरे ही ओवर में प्रवीण कुमार ने अंदर आती गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया. वो खाता भी नहीं खोल पाए.

कुमार संगकारा और तिलकरत्ने दिलशान ने पारी संभालने की कोशिश की.
लेकिन दिलशान 30 रनों के निजी स्कोर पर ज़हीर ख़ान की गेंद पर बोल्ड हो गए.

प्रवीण कुमार ने अपना दूसरा विकेट लेते हुए जयवर्धने को 30 रन पर आउट किया. जर्यवर्धने के बाद आए कानदंबे केवल 10 रन बनाकर 22 ओवर में सहवाग की गेंद पर आउट हुए. इस बीच केवल संगकारा ही एक मात्र खिलाड़ी थे जो क्रीज़ पर डटे रहे.

लेकिन प्रज्ञान ओझा ने जीत की किसी भी उम्मीद पर पानी फेरते हुए श्रीलंका को तगड़ा झटका दिया. कापूदगेरा (दो रन), महरूफ़ (22),संगकारा और मुरलीधरन (शून्य)- ओझा ने चार विकेट जल्दी-जल्दी झटक लिए.

83 के स्कोर पर संगकारा के आउट होने के बाद श्रीलंका की बची-कुची उम्मीदें भी टूट गईं. श्रीलंका की पूरी टीम 42वें ओवर में ही 216 पर आउट हो गई.

भारत की ओर से प्रज्ञान ओझा ने चार , प्रवीण कुमार ने दो, ज़हीर खान, सहवाग और युवराज ने एक-एक विकेट लिया.

हरभजन सिंह बीबीसी फन एंड गेम्स
सप्ताह भर की खेल की बातें एक नये और अनोखे अंदाज़ में
एबी डी वेलियर्सशीर्ष पर दक्षिण अफ़्रीका
ऑस्ट्रेलिया को हराकर आईसीसी की वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर दक्षिण अफ़्रीका.
आईपीएल लोगोताकि गड़बड़ी न हो
खेलों में गड़बड़ी रोकने के लिए नियामक संस्था का होना ज़रूरी है.
इससे जुड़ी ख़बरें
हमें और मेहनत करनी होगी: धोनी
01 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया
कोलंबो वनडे में भी भारत की जीत
31 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया
जीत के साथ शीर्ष पर दक्षिण अफ़्रीका
30 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया
धोनी को पछाड़ सकते हैं पीटरसन
30 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया
इरादा मज़बूत पर ख़तरे भी हैं
30 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया
भारत की श्रीलंका पर शानदार जीत
28 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया
पराजय के बाद मिली यूनुस को कप्तानी
27 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया
ऑस्ट्रेलिया वनडे सिरीज़ भी हारा
26 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>