BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 05 फ़रवरी, 2009 को 12:54 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सर्वाधिक विकेट का रिकॉर्ड मुरली के नाम
मुरलीधरन
मुरलीधरन के नाम टेस्ट में भी सर्वाधिक विकेट का रिकॉर्ड है
श्रीलंका के चर्चित स्पिनर मुथैया मुरलीधरन एक दिवसीय क्रिकेट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड भी उनके ही नाम है.

कोलंबो में भारत के ख़िलाफ़ चौथे एक दिवसीय मैच के दौरान उन्होंने गौतम गंभीर का विकेट लेकर वनडे मैचों में 503 विकेट पूरे किए.

इससे पहले ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम के नाम था. वसीम अकरम ने 356 वनडे मैचों में 502 विकेट लिए थे.

36 वर्षीय मुरलीधरन ने ये रिकॉर्ड अपने 328वें एक दिवसीय मैच में पूरा किया. मुरलीधन के नाम टेस्ट क्रिकेट में भी सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड है.

सराहना

उन्होंने अभी तक 125 टेस्ट मैचों में 769 विकेट लिए हैं. मुरलीधरन का नाम सचिन तेंदुलकर के साथ भी जुड़ गया है.

 मुरलीधरन महान गेंदबाज़ हैं. उनके नाम ये रिकॉर्ड होना ही चाहिए था. मैंने 2003 में ही ये समझ लिया था कि मुरली ही मेरा रिकॉर्ड तोड़ेंगे
वसीम अकरम

दरअसल मुरलीधरन के नाम वनडे और टेस्ट में सर्वाधिक विकेट का रिकॉर्ड है तो सचिन के नाम टेस्ट और वनडे में सर्वाधिक रन का.

वसीम अकरम ने मुरलीधरन की सराहना की है और कहा है कि उनका रिकॉर्ड तो टूटना ही था, सिर्फ़ समय की बात थी.

समाचार एजेंसी एएफ़पी से बातचीत में अकरम ने कहा, "मुरलीधरन महान गेंदबाज़ हैं. उनके नाम ये रिकॉर्ड होना ही चाहिए था. मैंने 2003 में ही ये समझ लिया था कि मुरली ही मेरा रिकॉर्ड तोड़ेंगे."

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने वर्ष 2003 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
क्लार्क आईपीएल में नहीं खेलेंगे
05 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया
आईपीएल में नीलामी के लिए बड़े नाम
03 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया
फिर बदला ओवल टेस्ट का नतीजा
01 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया
हमें और मेहनत करनी होगी: धोनी
01 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>