|
सर्वाधिक विकेट का रिकॉर्ड मुरली के नाम | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका के चर्चित स्पिनर मुथैया मुरलीधरन एक दिवसीय क्रिकेट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड भी उनके ही नाम है. कोलंबो में भारत के ख़िलाफ़ चौथे एक दिवसीय मैच के दौरान उन्होंने गौतम गंभीर का विकेट लेकर वनडे मैचों में 503 विकेट पूरे किए. इससे पहले ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम के नाम था. वसीम अकरम ने 356 वनडे मैचों में 502 विकेट लिए थे. 36 वर्षीय मुरलीधरन ने ये रिकॉर्ड अपने 328वें एक दिवसीय मैच में पूरा किया. मुरलीधन के नाम टेस्ट क्रिकेट में भी सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड है. सराहना उन्होंने अभी तक 125 टेस्ट मैचों में 769 विकेट लिए हैं. मुरलीधरन का नाम सचिन तेंदुलकर के साथ भी जुड़ गया है. दरअसल मुरलीधरन के नाम वनडे और टेस्ट में सर्वाधिक विकेट का रिकॉर्ड है तो सचिन के नाम टेस्ट और वनडे में सर्वाधिक रन का. वसीम अकरम ने मुरलीधरन की सराहना की है और कहा है कि उनका रिकॉर्ड तो टूटना ही था, सिर्फ़ समय की बात थी. समाचार एजेंसी एएफ़पी से बातचीत में अकरम ने कहा, "मुरलीधरन महान गेंदबाज़ हैं. उनके नाम ये रिकॉर्ड होना ही चाहिए था. मैंने 2003 में ही ये समझ लिया था कि मुरली ही मेरा रिकॉर्ड तोड़ेंगे." पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने वर्ष 2003 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. | इससे जुड़ी ख़बरें क्लार्क आईपीएल में नहीं खेलेंगे05 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया आईपीएल में नीलामी के लिए बड़े नाम03 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया रिज़र्व खिलाड़ियों को आज़माएँगे: धोनी03 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया श्रीलंका को शिकस्त, सिरीज़ भारत के नाम03 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया पाकिस्तान:आईपीएल में खेलने की अनुमति नहीं02 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया चैम्पियंस ट्रॉफ़ी पाकिस्तान में नहीं01 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया फिर बदला ओवल टेस्ट का नतीजा01 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया हमें और मेहनत करनी होगी: धोनी01 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||