BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 07 फ़रवरी, 2009 को 16:58 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
नाक बचाने के लिए श्रीलंका का संघर्ष
भारतीय टीम
श्रीलंका में शानदार प्रदर्शन कर रहा है भारत

भारत और श्रीलंका के बीच पाँचवाँ और आख़िरी एक दिवसीय मैच रविवार को कोलंबो में खेला जाएगा. भारतीय टीम पहले ही 4-0 से सिरीज़ जीत चुकी है.

मेज़बान श्रीलंका की टीम एक भी मैच नहीं जीत पाई है. रविवार को श्रीलंका की टीम अपनी नाक बचाने के लिए मैदान पर उतरेगी.

 श्रीलंका को आने वाले दिनों में कई अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं और टीम आख़िरी वनडे जीतकर नए भरोसे के साथ इन मैचों में उतरना चाहेगी
महेला जयवर्धने

श्रीलंका के कप्तान महेला जयवर्धने का कहना है कि टीम का मनोबल कम नहीं हुआ है लेकिन टीम आख़िरी वनडे मैच जीतना चाहती है ताकि भरोसे के साथ अगली सिरीज़ में हिस्सा ले सके.

भारत के साथ सिरीज़ के बाद एक बार फिर श्रीलंका को पाकिस्तान दौरे पर जाना है.

कोलंबो में पत्रकारों से बातचीत में जयवर्धने ने कहा, "श्रीलंका को आने वाले दिनों में कई अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं और टीम आख़िरी वनडे जीतकर नए भरोसे के साथ इन मैचों में उतरना चाहेगी."

हालाँकि जयवर्धने ने स्वीकार किया कि भारत के ख़िलाफ़ सिरीज़ में टीम की एक नहीं चल पाई है.

चुनौती

उन्होंने कहा, "हमने सिरीज़ में कई प्रयोग किए लेकिन कुछ भी काम नहीं आया. लेकिन रविवार का मैच नया होगा और हम मैच जीतने की हरसंभव कोशिश करेंगे. ये हमारे लिए चुनौती है और हम इतनी आसानी से हार नहीं मानेंगे."

 हमने सिरीज़ में कई प्रयोग किए लेकिन कुछ भी काम नहीं आया. लेकिन रविवार का मैच नया होगा और हम मैच जीतने की हरसंभव कोशिश करेंगे. ये हमारे लिए चुनौती है और हम इतनी आसानी से हार नहीं मानेंगे
जयवर्धने

श्रीलंका के कप्तान ने उम्मीद जताई कि उनकी टीम आख़िरी मैच में वो ग़लतियाँ नहीं करेगी जो पहले मैचों में हुई हैं. भारत के ख़िलाफ़ चारों मैचों में श्रीलंका का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था.

अभी तक इस सिरीज़ में श्रीलंका की ओर से सिर्फ़ एक शतक लगा है और ये कारनामा किया है जयसूर्या ने.

लेकिन उनका प्रदर्शन भी लगातार अच्छा नहीं रहा है. कुमार संगकारा ने ज़रूर आख़िरी दो मैचों में अर्धशतक लगाए. एक मैच में कन्दांबी भी चले.

परेशानी

गेंदबाज़ी के मोर्चे पर पिछली सिरीज़ में भारतीय खिलाड़ियों को परेशान करने वाले अजंता मेंडिस न चल पाए और न ही अनुभवी मुरलीधरन. दोनों ने इस सिरीज़ में अभी तक तीन-तीन विकेट ही लिए हैं.

भारतीय टीम उत्साह से भरी हुई है

दूसरी ओर भारतीय टीम उत्साह से भरी हुई है. युवराज सिंह, वीरेंदर सहवाग और गौतम गंभीर शतक लगा चुके हैं जो कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी अच्छी पारियाँ खेली हैं.

उन्होंने दो अर्धशतक लगाए हैं. चौथे वनडे में तो वे दुर्भाग्यशाली रहे और शतक से चूक गए.

गेंदबाज़ी के मोर्चे पर प्रज्ञान ओझा और ईशांत शर्मा अभी तक इस सिरीज़ में सात-सात विकेट ले चुके हैं. ईशांत शर्मा का कहना है कि उनकी टीम पाँचवें वनडे में श्रीलंका को हराना चाहती है.

उन्होंने कहा, "निश्चित रूप से हम श्रीलंका को 5-0 से मात देना चाहते हैं. हम अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखना चाहते हैं. हम इस सिरीज़ में सकारात्मक क्रिकेट खेल रहे हैं और आख़िरी मैच में भी ऐसा ही करेंगे."

श्रीलंका के ख़िलाफ़ सिरीज़ से पहले भारत ने इंग्लैंड को 5-0 से मात दी थी. चौथा मैच जीतकर भारत ने लगातार नौ वनडे जीतने का नया रिकॉर्ड भी बनाया है.

इनमें से चुनी जाएगी भारतीय टीम

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), वीरेंदर सहवाग, गौतम गंभीर, सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, यूसुफ़ पठान, ज़हीर ख़ान, ईशांत शर्मा, लक्ष्मीपति बालाजी, प्रज्ञान ओझा, इरफ़ान पठान और प्रवीण कुमार

इनमें से चुनी जाएगी श्रीलंका की टीम

महेला जयवर्धने (कप्तान), सनत जयसूर्या, कुमार संगकारा, उपुल थरंगा, तिलकरत्ने दिलशान, चमारा कपूगेदरा, थिलन कन्दांबी, जेहान मुबारक, फ़रवीज़ महारूफ़, मुथैया मुरलीधरन, अजंता मेंडिस, दिलहारा फ़र्नांडो, नुवान कुलशेखरा, थिलन तुषारा और एंगेलो मैथ्यूज

धोनीभारत ने दिल जीता
अर्जुन रणतुंगा भारतीय क्रिकेट टीम के आक्रामक खेल से बेहद प्रभावित हैं.
चैम्पियंस ट्रॉफ़ीमेज़बानी छिनी
अब इस साल आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफ़ी का आयोजन पाकिस्तान में नहीं होगा.
मुरलीधरनशीर्ष पर मुरलीधरन
वनडे मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड भी अब मुरलीधरन के नाम.
इरफ़ान पठानभारत ने इतिहास रचा
भारत ने कोलंबो वनडे में जीत हासिल करके नया इतिहास रचा है.
आईपीएल लोगोमंदी में करोड़पति
मंदी में भी क्रिकेटरों पर करोड़ों की बरसात हो रही है. जय हो...
इससे जुड़ी ख़बरें
वनडे रैंकिंग में भारत नंबर दो
06 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया
क्लार्क आईपीएल में नहीं खेलेंगे
05 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया
शिल्पा शेट्टी का 'रॉयल' सौदा
03 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया
आईपीएल में नीलामी के लिए बड़े नाम
03 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया
फिर बदला ओवल टेस्ट का नतीजा
01 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>