|
'सिरीज़ की जीत साथियों के नाम' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा है कि श्रीलंका के ख़िलाफ़ आख़िरी वनडे मैच में टीम की गेंदबाज़ी मज़बूत नहीं थी. भारत ये मैच 68 रनों से हार गया. हालाँकि उसने पाँच मैचों की सिरीज़ 4-1 से जीत ली. भारत ने सिरीज़ जीतने के बाद इस मैच में ज़हीर ख़ान, सचिन तेंदुलकर और प्रज्ञान ओझा को मौक़ा नहीं दिया था. धोनी ने स्वीकार किया कि कमज़ोर गेंदबाज़ी आक्रमण के कारण उनकी हार हुई. भारत लगातार नौ वनडे मैच जीत चुका था. लेकिन श्रीलंका ने ये मैच जीतकर भारत का विजय अभियान रोक दिया. माहौल कोलंबो में मैच के बाद पत्रकारों से बातचीत में धोनी ने कहा, "हमारी गेंदबाज़ी मज़बूत नहीं थी. लेकिन उन खिलाड़ियों को मौक़ा देना अच्छा रहा, जो नहीं खेल पा रहे थे. रवींद्र जडेजा को भी मौक़ा मिला और ये खिलाड़ी ये महसूस कर पाए कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट क्या है और कई मौक़ों पर कितना कठिन होता है." भारतीय कप्तान ने कहा कि भले ही आख़िरी वनडे भारत हार गया लेकिन सिरीज़ जीतने में सफलता मिली. धोनी ने सिरीज़ में मिली जीत साथी खिलाड़ियों को समर्पित की और कहा कि खिलाड़ी एक दूसरे का समर्थन करते हैं और एक-दूसरे की सफलता का आनंद भी उठाते हैं. उन्होंने कहा, "इस समय टीम का मनोबल काफ़ी अच्छा है. ड्रेसिंग रूम का माहौल अच्छा रखना काफ़ी मायने रखता है. खिलाड़ी एक दूसरे का समर्थन भी करते हैं और सफलता का मज़ा भी लेते हैं." धोनी ने उम्मीद जताई कि भारतीय टीम आगे भी कई टूर्नामेंट में जीत हासिल करेगी. |
इससे जुड़ी ख़बरें श्रीलंका ने रोका भारत का विजय अभियान08 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया भारतीय टीम से प्रभावित हैं रणतुंगा07 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया मंदी के आलम में नोटों की बरसात07 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया वनडे रैंकिंग में भारत नंबर दो06 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया पीटरसन, फ़्लिंटफ़ बने सबसे महँगे खिलाड़ी06 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया सर्वाधिक विकेट का रिकॉर्ड मुरली के नाम05 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया धोनी की कप्तानी में रिकॉर्ड जीत05 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया क्लार्क आईपीएल में नहीं खेलेंगे05 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||