|
पठान बंधुओं की बदौलत भारत जीता | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कोलंबो मैच, भारत जीता भारत- 174/7: श्रीलंका- 171/4 भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो में हुआ ट्वेन्टी-20 मैच भारत ने तीन विकेट से जीत लिया है. श्रीलंका ने भारत के सामने जीत के लिए 172 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन भारत ने चार गेंद रहते ये लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत की ओर से आख़िर में पठान भाइयों ने अच्छी साझेदारी की और भारत को जीत की ओर ले गए. अंतिम ओवरों में भारत थोड़ी मुश्किल में था और उसके सात विकेट गिर चुके थे लेकिन युसूफ़ पठान और इरफ़ान पठान ने मिलकर भारतीय पारी को संभाला. आख़िरी ओवर में भारत को जीतने के लिए पांच रन चाहिए थे. इरफ़ान पठान ने छक्का लगाकर भारत को जितवा दिया. भारतीय पारी
भारतीय पारी की शुरुआत खराब रही. श्रीलंका के 171 रनों के जवाब में भारत ने सहवाग और गंभीर के विकेट सस्ते मे ही गंवा दिए. पहले ही ओवर में सहवाग एक के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए और कुछ गेंद बाद ही गंभीर को तुषारा ने आउट कर दिया. गंभीर ने 13 रन बनाए. इसके बाद युवराज और रैना ने आकर पारी को मज़बूत करने की कोशिश की. युवराज ने कुछ अच्छे शॉट लगाए लेकिन मुबारक की गेंद पर वो आउट हो गए. उन्होंने 21 गेंदों में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 32 रन बनाए. युवराज के जाने के कुछ देर बाद ही रैना भी बंडारा की गेंद पर आउट हो गए. उन्होंने 35 रन बनाए. भारत ने 10.2 ओवरों में अपने 100 रन पूरे किए. धोनी, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा के रूप में भारत का पाँचवा, छठा और सातवां विकेट बहुत जल्दी-जल्दी गिर गया. उस समय भारत का स्कोर था 16वें ओवर में सात विकेट पर 115 रन. ऐसे में मैदान पर उतरे यूसुफ़ और इरफ़ान पठान. गेंदबाज़ी में तो दोनों भाई कमाल दिखा ही चुके थे, बल्लेबाज़ी में भी कमाल दिखाया. दोनों ने अच्छी साझेदारी की और चौके-छक्के जड़े. चार गेंद रहते दोनों ने जीत के लिए ज़रूरी 172 रन बना लिए. श्रीलंका की पारी
इससे पहले श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए.श्रीलंका की ओर से सबसे ज़्यादा रन दिलशान के बल्ले से निकले. वे 61 रन बनाकर आउट हुए.श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया. पारी की शुरुआत दिलशान और जयसूर्या ने की. जयसूर्या ने ज़रा सा भी समय ज़ाया न करते हुए आते ही रन बटोरने शुरु कर दिए. मात्र 4.5 ओवरों में ही श्रीलंका ने अपने 50 रन पूरे कर लिए थे. जयसूर्या ने मैदान पर खुलकर चौके और छक्के जड़े लेकिन छठे ओवर में वे इरफ़ान पठान की गेंद पर ईशांत को कैच थमा बैठे. उन्होंने तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 33 रन बनाए. इसके बाद यूसुफ़ पठान ने जल्दी-जल्दी श्रीलंका के दो विकेट झटक लिए. यूसुफ़ ने मुबारक को केवल 13 रन और कापुगेदरा को 16 रन पर चलता किया. श्रीलंका ने 12.6 ओवरों यानी 79 गेंदों में अपने 100 रन पूरे किए. इस बीच दिलशान क्रीज़ पर टिके हुए थे और उन्होंने अपना अर्धशतक भी पूरा किया. लेकिन 17वें ओवर में वे ईशांत की गेंद पर 61 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने 47 गेंदों में सात चौके और एक छक्का लगाया. श्रीलंका ने चार विकेट गंवाकर 171 रन बनाए. चमारा सिल्वा और वीररत्ने 21 ओर 10 रन पर नाबाद रहे. भारत की ओर से यूसुफ़ पठान ने दो और इरफ़ान पठान और ईशांत शर्मा ने एक-एक विकेट लिए. श्रीलंका में पहली बार ट्वेन्टी-20 मैच आयोजित किया गया है. वनडे सिरीज़ में तो भारत ने श्रीलंका को 4-1 से करारी शिकस्त दी थी. भारत ट्वेन्टी-20 में मौजूदा विश्व चैंपियन है. उसने सितंबर 2007 में हुए विश्व कप के फ़ाइनल में पाकिस्तान को बेहद रोमांचक मैच में हराया था. | इससे जुड़ी ख़बरें रैंकिंग में भारत तीसरे नंबर पर खिसका09 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया श्रीलंका ने आख़िरी मैच जीत लाज बचाई08 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया भारतीय टीम से प्रभावित हैं रणतुंगा07 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया पीटरसन, फ़्लिंटफ़ बने सबसे महँगे खिलाड़ी06 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया धोनी की कप्तानी में रिकॉर्ड जीत05 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||