BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 08 फ़रवरी, 2009 को 12:18 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
श्रीलंका ने आख़िरी मैच जीत लाज बचाई
धोनी
धोनी अर्धशतक बनाकर आउट हुए
कोलंबो में हुए आख़िरी वनडे मैच में श्रीलंका ने भारत को 68 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही श्रीलंका भारत से इस सिरीज़ में 5-0 से हारने से बच गया. भारत ने ये सिरीज़ 4-1 से जीती है.

कोलंबो वनडे में श्रीलंका ने भारत के सामने जीत के लिए 321 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन भारतीय टीम 252 रन बनाकर ही आउट हो गई.

भारतीय बल्लेबाज़ी ने मैच में निराश किया. केवल युवराज सिंह (73) और धोनी (53 रन) ही कुछ कमाल दिखाए पाए.

श्रीलंका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 320 रन बनाए. पारी की शुरुआत जयसूर्या और दिलशान ने की. जयसूर्या 11 ओवर में 37 रन बनाकर इरफ़ान पठान की गेंद पर आउट हुए.

इसके बाद संगकारा और दिलशान के बीच ज़बरदस्त साझेदारी हुए. दोनों ने मैदान पर ख़ूब चौके लगाए और श्रीलंका के स्कोर को 209 पर ले गए. 209 के स्कोर पर संगकारा युवराज का शिकार हो गए. उन्होंने 70 गेंदों में 84 रन ठोके

थिलन कन्दांबी 26 रन बनाकर आउट हुए. इस बीच दिलशान शतक की ओर बढ़ रहे थे और 100 से केवल तीन रन दूर थे जब वे रन आउट हो गए. 97 रनों की पारी में उन्होंने नौ चौके लगाए. तब श्रीलंका का स्कोर था पाँच विकेट पर 255 रन.

इसके बाद कापुगेदरा, जयवर्धने, तुषारा और महरूफ़ जल्दी-जल्दी आउट हो गए.श्रीलंका ने 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 320 रन बनाए.

भारत की ओर से ईशांत शर्मा ने तीन विकेट जबकि युवराज सिंह को दो विकेट मिले,

भारत की पारी

बदले में भारतीय पारी की शुरुआत बेहद ही ख़राब रही. दूसरे ही ओवर में सहवाग ( छह रन) और तीसरे ओवर में सुरेश रैन ( शून्य) आउट हो गए. गंभीर भी केवल 13 रन बनाकर कुलशेखरा का शिकार हो गए. यानी तीन विकेट के नुकसान पर भारत का स्कोर केवल 52 रन ही था.

इसके बाद युवराज सिंह आए और भारतीय पारी को संभालने की कोशिश की. उन्होंने बेहतरीन शॉट लगाए लेकिन 73 के निजी स्कोर पर मुरलीधरन ने उन्हें आउट कर दिया. उन्होंने 62 गेंदों में 11 चौके लगाए.

इसके बाद कप्तान धोनी ने लड़खड़ाती पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन 53 के स्कोर पर वे जयसूर्या की गेंद पर कुलशेखरा को कैच थमा बैठे. धोनी के रूप में भारत का सातवां विकेट गिरा और इसके बाद ही उसके जीतने की उम्मीदें धुंधली होने लगी.

आख़िरी के ओवरो में रवींद्र जडेजा ने मैच को बचाने की जी तोड़ कोशिश की और वे 60 रन बनाकर नाबाद रहे लेकिन दूसरे छोर पर विकेट गिरते रहे. भारत की पूरी टीम 48.5 ओवरों में 252 रन बनाकर ही आउट हो गई.

श्रीलंका की ओर से कुलशेखरा, महारूफ़, मुरलीधरन और मेंडिस ने दो-दो विकेट लिए.

धोनीभारत ने दिल जीता
अर्जुन रणतुंगा भारतीय क्रिकेट टीम के आक्रामक खेल से बेहद प्रभावित हैं.
मुरलीधरनशीर्ष पर मुरलीधरन
वनडे मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड भी अब मुरलीधरन के नाम.
इरफ़ान पठानभारत ने इतिहास रचा
भारत ने कोलंबो वनडे में जीत हासिल करके नया इतिहास रचा है.
इससे जुड़ी ख़बरें
वनडे रैंकिंग में भारत नंबर दो
06 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया
क्लार्क आईपीएल में नहीं खेलेंगे
05 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया
शिल्पा शेट्टी का 'रॉयल' सौदा
03 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया
आईपीएल में नीलामी के लिए बड़े नाम
03 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया
फिर बदला ओवल टेस्ट का नतीजा
01 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>