|
श्रीलंका ने आख़िरी मैच जीत लाज बचाई | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कोलंबो में हुए आख़िरी वनडे मैच में श्रीलंका ने भारत को 68 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही श्रीलंका भारत से इस सिरीज़ में 5-0 से हारने से बच गया. भारत ने ये सिरीज़ 4-1 से जीती है. कोलंबो वनडे में श्रीलंका ने भारत के सामने जीत के लिए 321 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन भारतीय टीम 252 रन बनाकर ही आउट हो गई. भारतीय बल्लेबाज़ी ने मैच में निराश किया. केवल युवराज सिंह (73) और धोनी (53 रन) ही कुछ कमाल दिखाए पाए. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 320 रन बनाए. पारी की शुरुआत जयसूर्या और दिलशान ने की. जयसूर्या 11 ओवर में 37 रन बनाकर इरफ़ान पठान की गेंद पर आउट हुए. इसके बाद संगकारा और दिलशान के बीच ज़बरदस्त साझेदारी हुए. दोनों ने मैदान पर ख़ूब चौके लगाए और श्रीलंका के स्कोर को 209 पर ले गए. 209 के स्कोर पर संगकारा युवराज का शिकार हो गए. उन्होंने 70 गेंदों में 84 रन ठोके थिलन कन्दांबी 26 रन बनाकर आउट हुए. इस बीच दिलशान शतक की ओर बढ़ रहे थे और 100 से केवल तीन रन दूर थे जब वे रन आउट हो गए. 97 रनों की पारी में उन्होंने नौ चौके लगाए. तब श्रीलंका का स्कोर था पाँच विकेट पर 255 रन. इसके बाद कापुगेदरा, जयवर्धने, तुषारा और महरूफ़ जल्दी-जल्दी आउट हो गए.श्रीलंका ने 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 320 रन बनाए. भारत की ओर से ईशांत शर्मा ने तीन विकेट जबकि युवराज सिंह को दो विकेट मिले, भारत की पारी बदले में भारतीय पारी की शुरुआत बेहद ही ख़राब रही. दूसरे ही ओवर में सहवाग ( छह रन) और तीसरे ओवर में सुरेश रैन ( शून्य) आउट हो गए. गंभीर भी केवल 13 रन बनाकर कुलशेखरा का शिकार हो गए. यानी तीन विकेट के नुकसान पर भारत का स्कोर केवल 52 रन ही था. इसके बाद युवराज सिंह आए और भारतीय पारी को संभालने की कोशिश की. उन्होंने बेहतरीन शॉट लगाए लेकिन 73 के निजी स्कोर पर मुरलीधरन ने उन्हें आउट कर दिया. उन्होंने 62 गेंदों में 11 चौके लगाए. इसके बाद कप्तान धोनी ने लड़खड़ाती पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन 53 के स्कोर पर वे जयसूर्या की गेंद पर कुलशेखरा को कैच थमा बैठे. धोनी के रूप में भारत का सातवां विकेट गिरा और इसके बाद ही उसके जीतने की उम्मीदें धुंधली होने लगी. आख़िरी के ओवरो में रवींद्र जडेजा ने मैच को बचाने की जी तोड़ कोशिश की और वे 60 रन बनाकर नाबाद रहे लेकिन दूसरे छोर पर विकेट गिरते रहे. भारत की पूरी टीम 48.5 ओवरों में 252 रन बनाकर ही आउट हो गई. श्रीलंका की ओर से कुलशेखरा, महारूफ़, मुरलीधरन और मेंडिस ने दो-दो विकेट लिए. |
इससे जुड़ी ख़बरें वनडे रैंकिंग में भारत नंबर दो06 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया पीटरसन, फ़्लिंटफ़ बने सबसे महँगे खिलाड़ी06 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया क्लार्क आईपीएल में नहीं खेलेंगे05 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया शिल्पा शेट्टी का 'रॉयल' सौदा03 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया आईपीएल में नीलामी के लिए बड़े नाम03 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया पाकिस्तान:आईपीएल में खेलने की अनुमति नहीं02 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया चैम्पियंस ट्रॉफ़ी पाकिस्तान में नहीं01 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया फिर बदला ओवल टेस्ट का नतीजा01 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||