BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 13 फ़रवरी, 2009 को 10:35 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
धवल कुलकर्णी को टेस्ट टीम में जगह
भारतीय टीम

मुंबई के तेज़ गेंदबाज़ धवल कुलकर्णी को न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट टीम में जगह दी गई है. दिनेश कार्तिक और लक्ष्मीपति बालाजी की भी टेस्ट टीम में वापसी हुई है.

20 वर्षीय धवल कुलकर्णी पहली बार उस समय चर्चा में आए थे, जब उन्होंने पिछले साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अच्छा प्रदर्शन किया था. इसके अलावा घरेलू क्रिकेट में भी उन्होंने अच्छा खेल दिखाया है.

चेन्नई में शुक्रवार को कृष्णामचारी श्रीकांत की अध्यक्षता में हुई चयन समिति की बैठक में न्यूज़ीलैंड दौरे के लिए टेस्ट, वनडे और ट्वेन्टी-20 टीम की घोषणा की गई. भारतीय टीम 19 फरवरी को न्यूज़ीलैंड रवाना होगी.

न्यूज़ीलैंड दौरे पर भारतीय टीम को दो ट्वेन्टी-20 मैच, पाँच एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच और तीन टेस्ट मैच खेलने हैं.

चोट के कारण श्रीलंका के ख़िलाफ़ सिरीज़ में नहीं खेल पाए हरभजन सिंह और मुनाफ़ पटेल को तीनों टीम में जगह मिली है. मुनाफ़ के घायल होने के कारण श्रीलंका भेजे गए लक्ष्मीपति बालाजी को सिर्फ़ टेस्ट टीम में जगह मिली है.

चयन

न्यूज़ीलैंड के 48 दिनों के लंबे दौरे के लिए दो विकेटकीपर का चयन किया गया है. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के अलावा टीम में दिनेश कार्तिक को शामिल किया गया है. कार्तिक टेस्ट, वनडे और ट्वेन्टी-20 में टीम का हिस्सा होंगे.

बालाजी भी टेस्ट टीम का हिस्सा होंगे

चयनकर्ताओं ने वनडे और ट्वेन्टी 20 टीम में कोई ज़्यादा फेरबदल नहीं किया है. मुरली विजय को सिर्फ़ टेस्ट टीम में जगह मिली है. जबकि प्रज्ञान ओझा वनडे और ट्वेन्टी 20 में टीम का हिस्सा होंगे.

राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण टेस्ट टीम में शामिल किए गए हैं. जबकि सचिन तेंदुलकर टेस्ट और वनडे टीम का हिस्सा होंगे.

न्यूज़ीलैंड की स्थिति को देखते हुए चयनकर्ताओं ने टेस्ट टीम में सिर्फ़ दो स्पिनरों को जगह दी है. ये हैं- हरभजन सिंह और अमित मिश्रा.

टेस्ट टीम के लिए पाँच तेज़ गेंदबाज़ों को शामिल किया गया है. ज़हीर ख़ान के अलावा तेज़ आक्रमण की कमान संभालेंगे ईशांत शर्मा, मुनाफ़ पटेल, लक्ष्मीपति बालाजी और धवल कुलकर्णी.

टेस्ट टीम

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), वीरेंदर सहवाग, गौतम गंभीर, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, युवराज सिंह, ज़हीर ख़ान, हरभजन सिंह, ईशांत शर्मा, मुनाफ़ पटेल, अमित मिश्रा, दिनेश कार्तिक, लक्ष्मीपति बालाजी, धवल कुलकर्णी और मुरली विजय

वनडे टीम

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), वीरेंदर सहवाग, गौतम गंभीर, सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, ज़हीर ख़ान, हरभजन सिंह, ईशांत शर्मा, मुनाफ़ पटेल, दिनेश कार्तिक, सुरेश रैना, यूसुफ़ पठान, प्रज्ञान ओझा, रोहित शर्मा, प्रवीण कुमार और इरफ़ान पठान

ट्वेन्टी-20 टीम

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), वीरेंदर सहवाग, गौतम गंभीर, युवराज सिंह, ज़हीर ख़ान, हरभजन सिंह, ईशांत शर्मा, मुनाफ़ पटेल, दिनेश कार्तिक, सुरेश रैना, यूसुफ़ पठान, प्रज्ञान ओझा, रोहित शर्मा, प्रवीण कुमार, इरफ़ान पठान और रवींद्र जडेजा

आईपीएल लोगोमंदी में करोड़पति
मंदी में भी क्रिकेटरों पर करोड़ों की बरसात हो रही है. जय हो...
पीटरसन-फ़्लिंटफ़पीटरसन-फ़्लिंटफ़ महँगे
एंड्र्यू फ़्लिंटफ़ और केविन पीटरसन आईपीएल के सबसे महँगे खिलाड़ी बन गए हैं.
मुरलीधरनशीर्ष पर मुरलीधरन
वनडे मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड भी अब मुरलीधरन के नाम.
इरफ़ान पठानभारत ने इतिहास रचा
भारत ने कोलंबो वनडे में जीत हासिल करके नया इतिहास रचा है.
शिल्पा शेट्टीशिल्पा और आईपीएल
शिल्पा शेट्टी ने राज कुंद्रा के साथ राजस्थान रॉयल्स में 12 प्रतिशत हिस्सा खरीदा.
इससे जुड़ी ख़बरें
ट्वेन्टी-20 टीम का हिस्सा नहीं सचिन
12 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया
जयवर्धने ने कहा कप्तानी को अलविदा
11 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया
आसिफ़ पर एक साल का प्रतिबंध
11 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया
पठान बंधुओं की बदौलत भारत जीता
10 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया
रैंकिंग में भारत तीसरे नंबर पर खिसका
09 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया
श्रीलंका ने रोका भारत का विजय अभियान
08 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया
'सिरीज़ की जीत साथियों के नाम'
08 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>