BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 14 फ़रवरी, 2009 को 13:24 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
साथ रहेगी बीते लम्हों की कसक


पिछले सप्ताह सर्दी की एक कँपकपाती सुबह एक जाने-पहचाने चेहरे ने जैसे अख़बार के पन्ने से मुझे घूरा. ये एक ऐसा चेहरा था, जिसका नाम अचानक स्मृतियों में उमड़ने-घुमड़ने लगा.

रेडियो कमेंटेटर के शब्दों से उसका चेहरा हमारे दिमाग़ में बैठा हुआ था. एक ठिगना खिलाड़ी जो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ों को शक्तिशाली और शानदार स्ट्रोक से तहस-नहस कर देता था.

इस चेहरे ने उन स्मृतियों को भी ज़िंदा कर दिया जब भारतीय टीम की हार जैसे एक दिनचर्या बन गई था और प्रतिरोध करने वाली कोई भी पारी ये उम्मीद जगा देती थी कि हम भी एक दिन अन्य टीमों की तरह जीतेंगे.

शब्दों से खेलने वाले एलेन मैकगिलिवरे विश्वनाथ की एक चमकीली तस्वीर खींचते थे- अपने टखने पर खड़े होकर दुनिया के सबसे तेज़ गेंदबाज़ जेफ़ थॉमसन की गेंदों पर लगातार प्वाइंट की ओर कट करके सीमा रेखा के पार पहुँचाते विश्वनाथ.

मैकगिलिवरे कहते थे- यह चमत्कार है. जब भी वे ऐसा करते हैं, मैं हवा में गेंद को देखने की कोशिश करता हूँ. लेकिन गेंद बिना हवा में उठे गोली की तरह निकल जाती है. मैं सोचता हूँ, वे ऐसा कैसे करते हैं.

संतोष

भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के क्रम में अपने ट्रांजिस्टर पर ये शब्द सुनते हुए हमें काफ़ी गर्व होता था और ऐसा महसूस होता था जैसे किसी महारथी को हमने पीट दिया हो.

 मुझे उम्मीद है कि मानवमात्र के डेटा बैंक में इतनी मेमोरी तो होगी ही, जिससे वे कई महान क्षणों को डिलीट नहीं करेंगे और हर दिन इसका आनंद भी लेंगे

टेलीविज़न युग के पहले की इन स्मृतियों से एक सुखद अनुभव होता है. ये कोई बोझ नहीं. ये संतुष्ट करने वाला अनुभव है.

बीते दिनों की इन यादों से निकलने के बाद इसका अहसास हुआ कि जिस विश्वनाथ को हम याद कर रहे हैं, उनकी बहुत छोटी सी तस्वीर खेल के पन्ने पर लगी है. वो भी इसलिए क्योंकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड उन्हें लाइफ़ टाइम अचीवमेंट अवार्ड दे रहा था.

उस खेल के पन्ने पर जहाँ बड़े-बड़े अक्षरों में धोनी और उनके साथी खिलाड़ियों की गाथा चल रही है और लिखा जा रहा है कि कैसे धोनी की टीम दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम है.

इस बारे में कोई शक नहीं कि मौजूदा भारतीय टीम अपनी लगातार जीत से ये उम्मीद जगा रही है कि वो एक दिन हमें क्रिकेट की दुनिया के शिखर पर ले जाएगी.

सपना

ये वो सपना है, जो हमने उस समय देखा था जब विश्वनाथ अपने शानदार स्ट्रोक से ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण की धज्जियाँ उड़ा रहे थे.

इतिहास रच रही है मौजूदा क्रिकेट टीम

मैं ये सोच रहा था कि अगर ये ठिगना जादूगर आज के युग में खेल रहा होता, तो आने वाली पीढ़ी के पास कैसी स्मृतियाँ होती.

आजकल इतनी क्रिकेट खेली जा रही है कि हर दिन आप एक नए मैच के साथ जगते हैं. हर दिन नई-नई उपलब्धियाँ हासिल की जा रही हैं. टेलीविज़न स्क्रीन पर हर दिन नई जीत दिखाई जाती है.

इसलिए अब ये असंभव सा हो गया है कि आप गर्व और प्रसन्नता के क्षणों में कैसे अंतर करेंगे.

हो सकता है कि कुछ दिनों बाद पठान भाइयों की वो शानदार पारी और जीत के बाद उनका उछलना आप भूल जाएँ और ऐसी ही कोई अन्य तस्वीर आपके दिमाग़ में अपनी जगह बना ले.

फिर भी मुझे उम्मीद है कि मानवमात्र के डेटा बैंक में इतनी मेमोरी तो होगी ही, जिससे वे कई महान क्षणों को डिलीट नहीं करेंगे और हर दिन इसका आनंद भी लेंगे.

आईपीएल लोगोमंदी में करोड़पति
मंदी में भी क्रिकेटरों पर करोड़ों की बरसात हो रही है. जय हो...
नडाल और वेरडास्कोअसंभव को संभव कर दे
नडाल और वेरडास्को के मैच में वो सब देखने को मिला, जो अब तक असंभव था.
आईपीएल लोगोताकि गड़बड़ी न हो
खेलों में गड़बड़ी रोकने के लिए नियामक संस्था का होना ज़रूरी है.
मुंबई की टीमनफ़ा नहीं नुक़सान
तटस्थ मैदानों पर घरेलू क्रिकेट मैचों के आयोजन से दर्शक और बिदक सकते हैं.
महेंद्र सिंह धोनीचौथी पारी का आकर्षण
अब टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में चार सौ रन बनाना आसान सा लगने लगा है.
शिखा और नेहा ओबरॉयअनसुलझे हैं सवाल
एक बहस फिर छिड़ गई है कि देश की तरफ़ से खेलने की योग्यता आखिर क्या है?
मानवाधिकार कार्यर्कतापाकिस्तान दौरा..
भारतीय टीम के पाकिस्तान दौरे को लेकर कई तरह की अटकले हैं, लेकिन मैं..
इससे जुड़ी ख़बरें
धवल कुलकर्णी को टेस्ट टीम में जगह
13 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया
ट्वेन्टी-20 टीम का हिस्सा नहीं सचिन
12 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया
जयवर्धने ने कहा कप्तानी को अलविदा
11 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया
आसिफ़ पर एक साल का प्रतिबंध
11 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया
पठान बंधुओं की बदौलत भारत जीता
10 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया
रैंकिंग में भारत तीसरे नंबर पर खिसका
09 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया
श्रीलंका ने आख़िरी मैच जीत लाज बचाई
08 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया
'सिरीज़ की जीत साथियों के नाम'
08 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>