BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 20 दिसंबर, 2008 को 17:48 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
दोहरी जवाबदेही का सवाल

क्रिकेट
बदले माहौल में भारत का पाकिस्तान जाना नाममकिन
इस वक़्त मैं दोहरी जवाबदेही से जूझ रहा हूँ.

पहला, भारतीय होने के नाते मैं सोच रहा हूँ कि मेरा देश पाकिस्तान के साथ युद्ध जैसी स्थिति में है और दूसरा, एक खेलप्रेमी के नाते मैं जानता हूँ कि जब दो देश एक-दूसरे के ख़िलाफ़ जंग लड़ रहे हों तो भी खेल आपस में जोड़ने का काम करता है.

इस दुनिया का नागरिक होने के नाते मैं मानता हूँ कि भारत को पाकिस्तान जाकर क्रिकेट खेलना चाहिए जैसा की आंतकवाद के ख़तरे के बावजूद इंग्लैंड ने भारत लौट कर किया.

क्रिकेट की दुनिया का नागरिक होने के नाते भी मैं मानता हूँ कि भारत को पाकिस्तान जाना चाहिए जैसा कि गुजरे दिनों में हुआ भी है.

एक भारतीय नागरिक होने के नाते मेरे पास इसके सिवा कोई विकल्प नहीं है कि मैं भी इस चर्चा में शरीक हो जाऊँ कि युद्ध होने जा रहा है, ख़ास कर तब जब एक भारतीय नागरिक की पहचान को सत्तासीन लोगों ने अगवा कर लिया हो और यही स्थिति पाकिस्तान में है.

और अगर पाकिस्तान मेरे देश में लोगों की हत्याओं में शामिल है तो मैं कैसे उनके साथ क्रिकेट खेलना चाहूँगा? इस पर कोई तर्क नहीं.

कोई फ़र्क नहीं

लेकिन क्रिकेट से जुड़े होने के नाते मैंने तीन बार पाकिस्तान का दौरा किया है और ये महसूस किया कि वहाँ भी लोग मेरे जैसे भारतीय से अलग नहीं हैं.

वो उसी समस्या से दो-चार हो रहे हैं जिससे हम. सत्ता का सुख भोग रहे लोग लड़ाई की ही याद दिलाते हैं और अपने आपको रक्षक के रुप में पेश कर रहे होते हैं.

एक आम आदमी वहाँ भी सत्तारुढ़ लोगों के वैसी ही गालियाँ देता है जैसा कि हम देते हैं.

इस मामले में दोनों ओर के लोगों का दुख और परेशानी एक जैसी है.

 भौगोलिक राजनीतिक कारणों से कृत्रिम तौर पर डाली गई परतों को हटा दीजिए, मालूम हो जाएगा कि आम आदमी में फर्क नहीं है, वो पाकिस्तान में हो या हिंदुस्तान में.

भौगोलिक राजनीतिक कारणों से कृत्रिम तौर पर डाली गई परतों को हटा दीजिए, मालूम हो जाएगा कि आम आदमी में फर्क नहीं है, वो पाकिस्तान में हो या हिंदुस्तान में.

मैं विश्व क्रिकेट का नागरिक होने के नाते काफी खुश हूँ जिसने मुझे 'शत्रु' देशों में भी जाने का मौका दिया और ये समझने में मदद की कि लोग एक जैसे ही है चाहे वो किसी भी देश से ताल्लुक रखते हों.

अगर राष्ट्रीयता छोड़ने का फ़ैसला मुझ पर छोड़ दिया जाए ते मैं विश्व क्रिकेट का नागरिक बनना चाहूँगा कि न कि किसी देश का.

यही कहूंगा - एक आपस में जोड़ता है तो दूसरा विभाजन पैदा करता है.

श्रीलंका हुआ राज़ी
श्रीलंका की टीम जनवरी में भारत की जगह पाकिस्तान का दौरा करेगी.
पाकिस्तान दौरा रद्द
बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट टीम का पाकिस्तान दौरा रद्द कर दिया है.
सौरव गांगुली (फ़ाईल फ़ोटो)'टेस्ट में भी पीछे नहीं'
सौरव गांगुली को भरोसा है कि युवराज शीर्ष टेस्ट क्रिकेटरों में शामिल होंगे.
सचिन तेंदुलकरमुंबई पीड़ितों के लिए
सचिन ने अपनी पारी मुंबई में मारे गए लोगों के परिजनों को समर्पित की.
धोनीइस जीत का जवाब नहीं
धोनी का कहना है कि ये उनकी कप्तानी में अभी तक की सबसे संघर्षपूर्ण जीत है.
इंज़माम-उल-हक़दौरे पर आने की अपील
पूर्व कप्तान इंज़माम-उल-हक़ ने भारत से पाकिस्तान दौरे पर आने की अपील की है.
एंड्रयू स्ट्रॉस और पॉल कॉलिंगवुडभारत का संकट गहराया
इंग्लैंड की अच्छी बल्लेबाज़ी से चेन्नई टेस्ट में भारतीय टीम को कड़ी चुनौती.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>