|
'आईपीएल मैच जयपुर से हटाने की बात' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कुछ क़ानूनी मामलों में फ़ंसे इंडियन प्रीमियर लीग के प्रमुख ललित मोदी ने आईपीएल के मैच जयपुर से हटाने की धमकी दी है. मोदी ने आक्रामक रुख़ अपनाते हुए कहा है कि उनके ख़िलाफ़ हाल ही में दर्ज किए गए एफ़आईआर राजनीति से प्रेरित हैं समाचार एजेंसियों ने कहा कि मोदी के अनुसार आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल ने उन्हें आईपीएल के मैच करवाने के लिए शहर तय करने को कहा है और मैचों को जयपुर से कहीं और ले जाने के विकल्प पर विचार हो रहा है. मोदी ने कहा, "हाल के घटनाक्रम के बाद आईपीएल की मैनेजमेंट जयपुर में मैच करवाने से हिचकिचा सकती है. आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल ने मुझे ये अधिकार दिया है कि मैच कहीं भी कराने का फ़ैसला लिया जाए. " 'जो वादा किया, दिया जा रहा है' उन्होंने कहा कि अगर कोई भी सरकार आईपीएल मैनेजमेंट के मैच कराने में बाधा डालती है तो मैनेजमैंट उस स्थान से हटाकर कहीं और मैच करवा सकती है.
गौरतलब है कि ‘नागरिक मोर्चा ’ नामक एक ग़ैर सरकारी सामाजिक संगठन ने ललित मोदी पर 'धोखाधड़ी का आरोप' लगाते हुए जयपुर के एक थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. उनका कहना था, "मेरे ख़िलाफ़ आईपीएल से संबंधित मामले में एफ़आईआर इतना बिना सिर-पैर के दिखाई देता है कि मुझे ये राजनीति से प्रेरित लगता है. कही पर भी शिकायत सुबह दर्ज होने के बाद दोपहर तक एफ़आईआर में तबदील नहीं होती. " उनका कहना था कि जयपुर बम धमाकों के सिलसिले में जिस छह करोड़ रुपए का वादा किया गया था उस मामले में आईपीएल की भूमिका केवल मदद करने वाले की है. उनका कहना था कि 5.2 करोड़ रुपए की राशि पहले ही मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करा दी गई है और जो उन्हें जानकारी मिली है उसके मुताबिक अन्य लोग भी जिन्होंने धन जमा कराने की घोषणा की थी, वे ऐसा कर रहे हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें धवल कुलकर्णी को टेस्ट टीम में जगह13 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया ललित मोदी पर 'धोखाधड़ी' का मुक़दमा15 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया श्रीलंका-भारत की ट्वेन्टी-20 में भिड़ंत10 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया ट्वेन्टी-20 टीम का हिस्सा नहीं सचिन12 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||