|
श्रीलंका-भारत की ट्वेन्टी-20 में भिड़ंत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
वनडे सिरीज़ के बाद अब भारत और श्रीलंका कोलंबो में ट्वेन्टी-20 मैच में भिड़ेंगी. श्रीलंका में पहली बार ट्वेन्टी-20 मैच आयोजित किया गया है. वनडे सिरीज़ में तो भारत ने श्रीलंका को 4-1 से करारी शिकस्त दी है और टेवन्टी-20 में भी भारत का पलड़ा भारी माना जा रहा है. भारत ट्वेन्टी-20 में मौजूदा विश्व चैंपियन है. उसने सितंबर 2007 में हुए विश्व कप के फ़ाइनल में पाकिस्तान को बेहद रोमांचक मैच में हराया था. मंगलवार को होने वाले मैच में श्रीलंका के कई अहम खिलाड़ी नहीं रहेंगे और उसे कुछ नए खिलाड़ियों को आज़माने का मौका मिलेगा. भारत के लिए श्रीलंका का ये दौरा सफल रहा है और वो दौरे का अंत भी जीत से ही करना चाहेगा. ट्वेन्टी-20 मैच में भारत की नज़रें ख़ास तौर पर वीरेंदर सहवाग और युवराज सिंह पर रहेंगी. ट्वेन्टी-20 में युवराज का रिकॉर्ड काफ़ी अच्छा है. जबकि सहवाग श्रीलंका दौरे में खराब प्रदर्शन के बाद ट्वेन्टी-20 में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे. सचिन तेंदुलकर इस मैच में नहीं खेलेंगे और वे भारत लौट चुके हैं. माना जा रहा है कि दिलशान श्रीलंका की कप्तानी करेंगे. असल में भारत को इस साल पाकिस्तान के दौरे पर जाना था लेकिन मुंबई हमलों के बाद ये दौरा रद्द कर दिया गया और भारत ने अपनी टीम को श्रीलंका दौरे पर भेजा है. भारत की जगह श्रीलंका की टीम पाकिस्तान के दौरे पर गई थी. संभावित टीमें भारत-वीरेंदर सहवाग, गौतम गंभीर, युवराज सिंह, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी(कप्तान), यूसुफ़ पठान, ईशांत शर्मा, रोहित शर्मा, इरफ़ान पठान, रवींद्र जडेजा, ज़हीर खान, प्रवीण कुमार. श्रीलंका- जयसूर्या, दिलशान(कप्तान), चमारा सिल्वा, चमारा कापुगेदरा, जेहान मुबारक, माहरुफ़, दिलहारा, कौशल्या वीररत्ने, तुषारा, फ़र्नांडो और मलिंगा | इससे जुड़ी ख़बरें रैंकिंग में भारत तीसरे नंबर पर खिसका09 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया श्रीलंका ने आख़िरी मैच जीत लाज बचाई08 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया धोनी अर्धशतक बनाकर आउट08 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया भारतीय टीम से प्रभावित हैं रणतुंगा07 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||