|
ललित मोदी पर 'धोखाधड़ी' का मुक़दमा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के प्रमुख ललित मोदी पर राजस्थान में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. 'नागरिक मोर्चा' नामक एक ग़ैर सरकारी समाजिक संगठन ने ललित मोदी पर कथित रुप से धोखाधड़ी का इल्जा़म लगाते हुए जयपुर के ज्योति नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. नागिरक मोर्चा के कार्यकर्ता संदीप के अनुसार ललित मोदी ने जयपुर बम धमाकों के बाद लोगों को विश्वास दिलाया था कि वो धमाके के पीड़ितों के लिए छह करोड़ रुपए मुख्यमंत्री सहायता कोश में जमा कराएंगे. पिछले साल 13 मई को जयपुर में सिलसिलेवार बम धमाके हुए थे, जिनमें 60 से अधिक लोग मारे गए थे. उस समय आईपीएल क्रिकेट के पहले सीज़न का मैच भारत के विभिन्न शहरों में खेला जा रहा था. जनता से धोखा संदीप ने दावा किया कि ललित मोदी की घोषणा को देखते हुए धमाके के चार दिन बाद सत्रह मई को बड़ी संख्या में लोग आईपीएल क्रिकेट का मैच देखने गए थे, लेकिन ललित मोदी ने पैसे राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोश में जमा नहीं कराए. परिवादी के अनुसार मोदी का ये क़दम राजस्थान की जनता के साथ धोखा है. जयपुर के ज्योति नगर के थानाधिकारी लाखन सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जाँच शुरू कर दी गई है. ग़ौरतलब है कि इससे पहले भी महाराष्ट्र के शहर पुणे में मोदी पर ज़मीन से जुड़े एक मामले में केस दर्ज किया जा चुका है. हालाँकि इस मामले में उन्हें मुंबई हाईकोर्ट ने अंतरिम ज़मानत दे रखी है. मोदी इन आरोपों को ग़लत क़रार देते आएं हैं. ललित मोदी आईपीएल के चैयरमेन के अलावा राजस्थान क्रिकेट बोर्ड के भी अध्यक्ष हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें मंदी के आलम में नोटों की बरसात07 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया पीटरसन, फ़्लिंटफ़ बने सबसे महँगे खिलाड़ी06 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया क्लार्क आईपीएल में नहीं खेलेंगे05 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया आईपीएल में नीलामी के लिए बड़े नाम03 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया अंतरराष्ट्रीय अख़बारों में आईपीएल 02 जून, 2008 | खेल की दुनिया बेमानी साबित हुई अंडरडॉग की संज्ञा01 जून, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||