|
'आईपीएल की शुरुआत जयपुर से होगी' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंडियन प्रीमियर लीग के प्रमुख ललित मोदी का कहना है कि आईपीएल के दूसरे सीज़न की शुरुआत जयपुर में शानदार समारोह के साथ होगी. ललित मोदी का कहना था कि राजस्थान रॉयल्स के दो मैच अहमदाबाद में होंगे लेकिन बाकी के मैच जयपुर में खेले जाएंगे. राजस्थान क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पद का नामांकन भरने के बाद पत्रकारों से बातचीत में ललित मोदी ने कहा,'' अभी तक के कार्यक्रम के अनुसार आईपीएल के दूसरे सीज़न का भव्य उदघाटन समारोह और उदघाटन मैच जयपुर में होगा.'' राजस्थान क्रिकेट संघ का चुनाव एक मार्च को होना है. उनका कहना था कि इस चुनाव के नतीजे का आईपीएल पर कोई असर नहीं होगा. उल्लेखनीय है कि हाल ही में ललित मोदी ने उनके ख़िलाफ़ मामले दर्ज करने के बाद आईपीएल के मैच जयपुर से हटाने की बात कही थी. उनका कहना था कि उनके ख़िलाफ़ हाल ही में दर्ज किए गए मामले राजनीति से प्रेरित हैं. उन्होंने कहा था कि अगर कोई भी सरकार आईपीएल प्रबंधन के मैच कराने में बाधा डालती है तो प्रबंधन उस स्थान से हटाकर कहीं और मैच करवा सकता है. ग़ौरतलब है कि ‘नागरिक मोर्चा ’ नामक एक ग़ैर सरकारी सामाजिक संगठन ने ललित मोदी पर 'धोखाधड़ी का आरोप' लगाते हुए जयपुर के एक थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'आईपीएल मैच जयपुर से हटाने की बात'17 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया ललित मोदी पर 'धोखाधड़ी' का मुक़दमा15 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया आईसीएल विवाद को सुलझाने की कोशिश21 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया आईपीएल में नहीं खेलेंगे पोंटिंग19 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया श्रीलंका-भारत की ट्वेन्टी-20 में भिड़ंत10 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया ट्वेन्टी-20 टीम का हिस्सा नहीं सचिन12 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||