|
आईसीएल विवाद को सुलझाने की कोशिश | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और विद्रोही आयोजक इंडियन क्रिकेट लीग (आईसीएल) के बीच सुलह कराने की कोशिश कर रहा है. बीसीसीआई ट्वेन्टी-20 मैचों के टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आयोजन करती है जबकि उसके प्रतिद्वंद्वी के तौर पर आईसीएल भी लीग मैचों का आयोजन करती है. बीसीसीआई ने आईसीएल को मान्यता नहीं दी है और उसमें खेलने वाले खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगा रखा है. आईसीसी के अध्यक्ष डेविड मॉर्गन सोमवार को जोहानेसबर्ग में दोनों पक्षों से मुलाक़ात कर रहे हैं और किसी तरह का समझौता कराने की कोशिश करेंगे. मॉर्गन ने कहा, "लंबे समय से यह मामला मेरी प्राथमिकता सूची में है, हम आईसीएल और बीसीसीआई के बीच सुलह कराना चाहते हैं." उन्होंने कहा, "मैं आशा करता हूँ कि हम दोनों पक्षों को स्वीकार्य कोई रास्ता निकालने में सफल हो सकेंगे. मैं इसकी गारंटी तो नहीं दे सकता लेकिन हम शुरूआत तो कर ही सकते हैं." डेविड मॉर्गन ने कहा, "मुझे अपने अनुभव से ऐसा लगता है कि किसी विवाद को सुलझाने का सबसे अच्छा अवसर तब होता है जब दोनों पक्ष आमने-सामने बैठते हैं." पिछले साल अक्तूबर में आईसीसी ने दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने की कोशिश की थी लेकिन वह पहल नाकाम रही थी क्योंकि बीसीसीआई ने आईसीएल को मान्यता देने से इनकार कर दिया था. आईसीएल के लिए खेलने वाले खिलाड़ियों पर बीसीसीआई आजीवन प्रतिबंध लगाती है जिससे आईसीसी सहमत नहीं है. | इससे जुड़ी ख़बरें ट्वेन्टी-20 की अपनी जगह हैः पॉलक15 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया 'आईपीएल और आईसीएल के बीच हों मैच'11 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया प्रतिबंध के ख़िलाफ़ शोएब की अपील04 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया आईपीएल के साइड इफ़ेक्ट04 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया शोएब को आईपीएल की लाल झंडी03 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया बीबीसी फ़न एंड गेम्स: खेलों की चटपटी ख़बरें05 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||