BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 21 फ़रवरी, 2009 को 13:33 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बहुत कठिन है डगर आईपीएल की


फटाफट क्रिकेट का नया अवतार T-20 बेशक इस खेल में नई क्रांति लाया है, लेकिन इसे तेज़ी से आगे बढ़ाने के बड़े-बड़े दावों के बावजूद राह इतनी आसान नहीं है और बाधाओं से अटी पड़ी है.

आर्थिक मंदी इसके लिए पहली बुरी ख़बर थी. फिर इंग्लैंड के क्रिकेटरों को करोड़ों-अरबों डॉलर का ख़्वाब दिखाने वाले एलन स्टैनफ़ोर्ड के सपने हक़ीक़त में बदलने से पहले ही चकनाचूर हो गए.

भारत में भी हालात अच्छे नहीं हैं. क्रिकेट का चेहरा-मोहरा बदल देने वाले ललित मोदी के दिन यूँ भी अच्छे नहीं चल रहे हैं और भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण राजस्थान में उनके क्रिकेट साम्राज्य पर ख़तरा मँडरा रहा है.

आईपीएल की सेहत अभी भले ही अच्छी हो, लेकिन जिस तरह के हालात बन रहे हैं उससे इस खेल में और धन बरसने की उम्मीदों को झटका लगा है.

चुनौतियां

पहला ख़तरा घरेलू दर्शकों की तरफ़ से आने की आशंका है. ये वही दर्शक हैं जो स्टेडियमों में पहुँच कर न केवल टीमों की हौंसला अफ़जाई करते हैं, बल्कि इस खेल को प्रायोजित करने वालों को भी खींचते हैं.

आईपीएल को टेलीविज़न पर प्रसारित करने का ज़िम्मा निभाने वाले सोनी के सीईओ ने इस्तीफ़ा दे दिया है.

इस्तीफ़े की असली वजह कोई नहीं जानता, लेकिन अटकलों का बाज़ार गर्म है कि मंदी के माहौल में पैसे की क़िल्लत को देखते हुए ही उन्होंने इस जहाज़ को आगे खेने की बजाय कमान छोड़ना ही बेहतर समझा.

लेकिन इन सबसे बेपरवाह अपने उत्पाद और प्रायोजकों को एक माँ की तरह दुनिया की जलनभरी नज़रों से बचाने वाले आईपीएल सम्राट डींग मारते नहीं थक रहे हैं और वादा कर रहे हैं कि इस साल का आईपीएल पहले से भव्य और शानदार होगा.

दिल्ली के फ़रोज़शाह कोटला में दर्शक
आर्थिक मंदी के कारण बदले माहौल में शायद स्टेडियमों में पहले जैसी रंगत न दिखे

उनके दावों में कितना दम हैं इसके बारे में फ्रेंचाइज़ी भी बहुत आश्वस्त नहीं है. उन्हें पिछले साल भी अच्छा ख़ासा नुक़सान हुआ था और उन्हें डर है कि इस साल वो और भी रकम गँवा देंगे.

ऐसी भी आशंका है कि अगर सोनी का झंझट सौहार्द्रपूर्ण तरीक़े से जल्द न सुलझा तो ये आईपीएल को भारी नुक़सान पहुँचा सकता है.

आईपीएल के साथ समस्या ये नहीं है कि ये बहुत व्यावहारिक उत्पाद नहीं है. बेशक ये सुपरहिट है, लेकिन अब भी बहुत लोगों की पहुँच से दूर है और ख़ासकर तब जब अर्थव्यवस्था में सुधार के कोई लक्षण नज़र नहीं आ रहे हैं.

लालच

जैसा कि आईपीएल फ्रेंचाइज़ी के एक सीईओ कहते हैं, "आईपीएल को अपनी महत्वाकांक्षाएँ कम करनी चाहिए वरना ये लगातार बढ़ते लालच के बोझ तले दम तोड़ देगा."

यहाँ ज़िक्र भारतीय क्रिकेट बोर्ड के लालच का हो रहा है. बोर्ड को अब ये अहसास तो हो ही गया होगा कि क्रिकेटरों की नीलामी एक जुआ है जिसमें पैसे ये सोचकर झोंका जा रहा है कि कई गुना कमाई होगी.

लेकिन ये भुला दिया गया है कि जुए के इस खेल में कमाई की गारंटी सिर्फ़ एक ही आदमी की होती है और वो होता है कैसिनो का मालिक. बाक़ी सब भारी नुक़सान में रहते हैं.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड को ये समझना होगा कि अगर फ़ायदा सिर्फ़ उन्हें ही होगा तो ये खेल उम्मीद से कहीं पहले ख़त्म हो जाएगा.

मुझे नहीं पता कि आईपीएल फ्रेंचाइज़ी इस बारे में अपनी आवाज़ बुलंद कर रहे हैं या नहीं, लेकिन कभी मदद की ज़रूरत पड़ी तो वो उन्हें होगी. वरना आईपीएल को भारी नुक़सान होगा क्योंकि लालच की भी आख़िरकार कोई सीमा होती है.

(लेखक हिंदुस्तान टाइम्स के खेल सलाहकार हैं)

आईपीएल लोगोमंदी में करोड़पति
मंदी में भी क्रिकेटरों पर करोड़ों की बरसात हो रही है. जय हो...
नडाल और वेरडास्कोअसंभव को संभव कर दे
नडाल और वेरडास्को के मैच में वो सब देखने को मिला, जो अब तक असंभव था.
आईपीएल लोगोताकि गड़बड़ी न हो
खेलों में गड़बड़ी रोकने के लिए नियामक संस्था का होना ज़रूरी है.
मुंबई की टीमनफ़ा नहीं नुक़सान
तटस्थ मैदानों पर घरेलू क्रिकेट मैचों के आयोजन से दर्शक और बिदक सकते हैं.
महेंद्र सिंह धोनीचौथी पारी का आकर्षण
अब टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में चार सौ रन बनाना आसान सा लगने लगा है.
शिखा और नेहा ओबरॉयअनसुलझे हैं सवाल
एक बहस फिर छिड़ गई है कि देश की तरफ़ से खेलने की योग्यता आखिर क्या है?
मानवाधिकार कार्यर्कतापाकिस्तान दौरा..
भारतीय टीम के पाकिस्तान दौरे को लेकर कई तरह की अटकले हैं, लेकिन मैं..
इससे जुड़ी ख़बरें
धवल कुलकर्णी को टेस्ट टीम में जगह
13 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया
ट्वेन्टी-20 टीम का हिस्सा नहीं सचिन
12 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया
जयवर्धने ने कहा कप्तानी को अलविदा
11 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया
आसिफ़ पर एक साल का प्रतिबंध
11 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया
पठान बंधुओं की बदौलत भारत जीता
10 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया
रैंकिंग में भारत तीसरे नंबर पर खिसका
09 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया
श्रीलंका ने आख़िरी मैच जीत लाज बचाई
08 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया
'सिरीज़ की जीत साथियों के नाम'
08 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>