|
'भारतीय टीम दुनिया में नंबर वन' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के कोच एंडी मोल्स और बल्लेबाज़ रॉस टेलर ने भारतीय टीम को दुनिया की चोटी की टीम कहा है. भारतीय टीम इस समय न्यूज़ीलैंड के दौरे पर है, जहाँ उसे दो ट्वेन्टी-20 मैच, पाँच एक दिवसीय मैच और तीन टेस्ट मैच खेलने हैं. कुछ समय से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही महेंद्र सिंह धोनी की टीम को एंडी मोल्स और रॉस दक्षिण अफ़्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीम से ऊँचा दर्जा देते हैं. क्राइस्टचर्च में पत्रकारों से बातचीत में मोल्स ने कहा, "सभी पक्षों को ध्यान में रखते हुए मैं मानता हूँ कि भारतीय टीम दुनिया में नंबर वन है. भारत ने पिछले 18 महीनों में पूरी दुनिया में और अपनी धरती पर बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया है." भारत ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ टेस्ट मैचों की सिरीज़ में उसे शिकस्त दी थी और उसके बाद इंग्लैंड को टेस्ट मैच और एक दिवसीय मैचों की सिरीज़ दोनों में ही हराया. हाल ही में श्रीलंका दौरे पर गई भारतीय टीम ने श्रीलंका को वनडे सिरीज़ में 4-1 से हराया. अनुभवी खिलाड़ी हालाँकि न्यूज़ीलैंड में पिछले 41 वर्षों में भारत को जीत नहीं मिली है. अपने पिछले दौरे पर भारत को टेस्ट और एकदिवसीय दोनों ही सिरीज़ में हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन मोल्स का मानना है कि धोनी की टीम न्यूज़ीलैंड में अपने रिकॉर्ड को दुरुस्त कर सकती है. उन्होंने कहा, "भारत के पास कुछ बेहद अनुभवी खिलाड़ी है और उन्हें अच्छी कोचिंग मिली है." रोस टेलर भी अपने कोच से सहमत हैं. वे कहते हैं, "अगर आप पिछले डेढ़ वर्ष में भारतीय टीम के प्रदर्शन पर नज़र दौड़ाए तो मुझे लगता है कि उन्होंने खेल के सभी क्षेत्र में आश्चर्यजनक रूप से बेहतरीन प्रदर्शन किया है." टेलर का कहना है कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया और श्रीलंका को एक बड़े अंतर से मात दी. उन्होंने कहा कि भारत के पास कुछ ऐसे खिलाड़ी है जो लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करते रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें वनडे रैंकिंग में भारत नंबर दो06 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों की छलांग14 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया धवल कुलकर्णी को टेस्ट टीम में जगह13 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया पठान बंधुओं की बदौलत भारत जीता10 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया 'मैं सचिन के क़रीब भी नहीं हूँ' 20 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया 'ऑस्ट्रेलिया को देंगे कड़ी टक्कर'18 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया श्रीलंका-भारत की ट्वेन्टी-20 में भिड़ंत10 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया ऑस्ट्रेलिया दौरा तय कार्यक्रम के मुताबिक15 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||