|
रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों की छलांग | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका के ख़िलाफ़ एक दिवसीय सिरीज़ में शानदार प्रदर्शन के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाज़ों ने अच्छी छलांग लगाई है. आईसीसी की वनडे की ताज़ा रैंकिंग में युवराज सिंह तीसरे नंबर पर आ गए हैं. युवराज सिंह ने श्रीलंका के ख़िलाफ़ सिरीज़ में कई अच्छी पारियाँ खेली थी और मैन ऑफ़ द सिरीज़ भी चुने गए थे. बल्लेबाज़ों की इस रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं जबकि दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के माइकल हसी हैं. श्रीलंका में अच्छे प्रदर्शन के कारण गौतम गंभीर 12वें और वीरेंदर सहवाग 15वें नंबर पर पहुँच गए हैं. श्रीलंका के ख़िलाफ़ सिरीज़ में युवराज सिंह ने 56.80 की औसत से 284 रन बनाए थे. भारत ने श्रीलंका को पाँच मैचों की सिरीज़ में 4-1 से मात दी थी. इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत युवराज सिंह ने रैंकिंग में चार स्थान की छलांग लगाई है और तीसरे स्थान पर पहुँच गए हैं. गंभीर ने आठ स्थान की छलांग लगाई है और वे 12वें नंबर हैं. सहवाग भी छह स्थान ऊपर आए हैं और अब उनकी रैंकिंग 15वीं हो गई है. न्यूज़ीलैंड के रॉस टेलर को भी ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ सिरीज़ में शानदार प्रदर्शन का लाभ मिला है. रॉस टेलर अब 16वें स्थान पर पहुँच गए हैं. इसी स्थान पर दक्षिण अफ़्रीका के हर्शेल गिब्स भी हैं. लेकिन क्रिकेट की दुनिया के दो बेहतरीन खिलाड़ियों के लिए अच्छी ख़बर नहीं है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग ख़राब दौर से गुज़र रहे हैं. वे पाँच स्थान नीचे गिरकर 10वें स्थान पर पहुँच गए हैं. जबकि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर नौ स्थान नीचे गिरकर 21वें स्थान पर हैं. आईसीसी रैंकिंग (बल्लेबाज़ी)
1. महेंद्र सिंह धोनी- भारत |
इससे जुड़ी ख़बरें धवल कुलकर्णी को टेस्ट टीम में जगह13 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया ट्वेन्टी-20 टीम का हिस्सा नहीं सचिन12 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया जयवर्धने ने कहा कप्तानी को अलविदा11 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया आसिफ़ पर एक साल का प्रतिबंध11 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया पठान बंधुओं की बदौलत भारत जीता10 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया रैंकिंग में भारत तीसरे नंबर पर खिसका09 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया श्रीलंका ने आख़िरी मैच जीत लाज बचाई08 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया पीटरसन, फ़्लिंटफ़ बने सबसे महँगे खिलाड़ी06 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||