|
जयवर्धने-समरवीरा की रिकॉर्ड साझेदारी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट में श्रीलंका के कप्तान महेला जयवर्धने और थिलन समरवीरा ने चौथे विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी की है. कराची में हो रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन दोनों ने चौथे विकेट के लिए नया रिकॉर्ड बनाया. जयवर्धने और समरवीरा ने 437 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की. इससे पहले ये रिकॉर्ड इंग्लैंड के पीटर मे और कॉलिन काउड्री के नाम था. दोनों ने वर्ष 1957 में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ टेस्ट मैच में चौथे विकेट के लिए 411 रन बनाए थे. लेकिन कराची टेस्ट में ये रिकॉर्ड टूट गया. श्रीलंका के कप्तान महेला जयवर्धने ने 240 रनों की पारी खेली और समरवीरा ने 231 रन बनाए. दोनों के शानदार दोहरे शतक की बदौलत श्रीलंका ने अपनी पहली पारी सात विकेट पर 644 रन बनाकर घोषित कर दी. श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच दो टेस्ट मैचों की सिरीज़ खेली जा रही है. इस समय पहला टेस्ट मैच कराची में खेला जा रहा है. जबकि दूसरा टेस्ट मैच लाहौर में एक मार्च से खेला जाएगा. मुंबई हमलों के कारण भारत ने पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया था. जिसके बाद श्रीलंका की टीम के पाकिस्तान दौरे का कार्यक्रम बना. | इससे जुड़ी ख़बरें पाकिस्तान को ख़ुश करने की पहल21 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया बहुत कठिन है डगर आईपीएल की21 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया आईसीएल विवाद को सुलझाने की कोशिश21 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया आईपीएल में नहीं खेलेंगे पोंटिंग19 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया 'ख़राब फ़ील्डिंग से होती है झुंझलाहट: धोनी19 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया रिची बेनो छोड़ेंगे क्रिकेट कंमेंटरी19 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया 'आईपीएल मैच जयपुर से हटाने की बात'17 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया साथ रहेगी बीते लम्हों की कसक14 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||