BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 24 फ़रवरी, 2009 को 16:15 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
नए सिरे से शुरुआत करनी होगी: धोनी
धोनी
भारतीय टीम न्यूज़ीलैंड के दौरे पर है
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा है कि अतीत में टीम को मिली सफलता अपनी जगह है लेकिन न्यूज़ीलैंड सिरीज़ के लिए भारत को नए सिरे से शुरुआत करनी होगी.

25 फ़रवरी को भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच पहला ट्वेन्टी-20 मैच होगा.

भारत ट्वेन्टी-20 विश्व कप विजेता है और इस फ़ॉर्मेट में भारत का प्रदर्शन काफ़ी अच्छा रहा है. लेकिन कप्तान धोनी का कहना है कि भारतीय खिलाड़ियों को फिर से शुरुआत करनी पड़ेगी.

मैच से एक दिन पहले धोनी ने न्यूज़ीलैंड में कहा," मुझे लगता है कि हर मैच एक नया मैच होता है. आपको ज़ीरो से शुरु करना पड़ता है."

उन्होंने कहा कि पहला ट्वेन्टी-20 मैच जीतने का मतलब ये नहीं होगा कि इससे बाकी की सिरीज़ पर कोई बहुत बड़ा असर पड़ेगा.

न्यूज़ीलैंड दौरा

धोनी का कहना था कि ये 50 दिन का दौरा है और वही टीम जीतेगी जो लंबे अरसे तक नियमित रूप से अच्छा प्रदर्शन करेगी.

भारतीय टीम इस समय न्यूज़ीलैंड के दौरे पर है. भारत वहाँ दो ट्वेन्टी-20 मैच, पाँच एक दिवसीय मैच और तीन टेस्ट मैच खेलेगा.

कुछ दिन पहले ही न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के कोच एंडी मोल्स और बल्लेबाज़ रॉस टेलर ने कहा था कि भारतीय टीम दुनिया की चोटी की टीम है.

हाल ही में भारत ने श्रीलंका को वनडे सिरीज़ में 4-1 से हराया था. लेकिन न्यूज़ीलैंड में भारत का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है. पिछले 41 वर्षों में भारत न्यूज़ीलैंड में नहीं जीता है.

न्यूज़ीलैंड में खेली गई पिछली सिरीज़ में भारत टेस्ट और वनडे सिरीज़ दोनों में हार गया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
यूनुस ख़ान का तिहरा शतक
24 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया
'आईपीएल की शुरुआत जयपुर से होगी'
23 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया
'भारतीय टीम दुनिया में नंबर वन'
23 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया
मार्च में रिटायर हो जाएँगे बकनर
23 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>