|
तुसॉद संग्रहालय में तेंदुलकर की मूर्ति | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सचिन को विज्ञापनों और क्रिकेट के मैदानों पर आपने कई बार देखा होगा पर सोचिए कि आप किसी संग्रहालय में जाएं और वहाँ सचिन से आपकी मुलाक़ात हो जाए. जी हाँ, अगर लंदन के प्रसिद्ध तुसॉद संग्रहालय में आपका आने वाले कुछ हफ़्तों बाद जाना हुआ तो शर्तिया तौर पर आपको सचिन तेंदुलकर वहाँ मिल सकते हैं. बेशक ये सचिन आपसे बात नहीं कर पाएंगे और न ही आपके साथ चाय पी पाएंगे क्योंकि दरअसल, ये सचिन मोम के बने हुए होंगे. चलिए आपको बता ही देते हैं. तुसॉद संग्रहालय दुनिया भर में अपनी मोम की प्रतिमाओं के बड़े संग्रह के लिए जाना जाता है. इनमें कई प्रतिमाएं उन लोगों की हैं जो अपने-अपने क्षेत्र में दुनिया में एक हैसियत रखते हैं. जिनके नाम को दुनिया उनके विशेष योगदान के लिए याद करती है. अब इसी कड़ी में भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का नाम भी शामिल हो गया है. सचिन की प्रतिमा इस संग्रहालय में लगाए जाने का निर्णय लिया गया है. मोम के सचिन सचिन इस तरह पहले भारतीय खिलाड़ी होंगे जिसे तुसॉद संग्रहालय में जगह दी जा रही है. सचिन की मूर्ति उन मूर्तियों की श्रेणी में रखी गई है जिन्हें इसी वर्ष अप्रैल में लगाया जाना है. मूर्ति को बनाने के लिए कलाकारों और तकनीशियनों की एक टीम मुंबई में सचिन के शरीर की ज़रूरी नापजोख का काम पूरा कर चुकी है. हालांकि सचिन से कुछ भारतीय हस्तियाँ उस संग्रहालय में अपनी जगह बना चुकी हैं. इनमें फ़िल्म जगत और राजनीतिक क्षेत्र की हस्तियाँ हैं. मैडम तुसॉद संग्रहालय में भारतीय हस्तियों में अमिताभ बच्चन, शाहरुख़ ख़ान, ऐश्वर्या रॉय, सलमान ख़ान, के अलावा राजनीतिक क्षेत्र से इंदिरा गांधी, राजीव गांधी जैसी शख़्सियतें अपनी जगह बना चुकी हैं. पर भारतीय खेल जगत से सचिन पहले व्यक्ति हैं जो इस संग्रहालय में जगह पाएंगे. वैसे क्रिकेट जगत से शेन वार्न और ब्रायन लारा पहले ही इस संग्रहालय में जगह पा चुके हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||