BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 28 फ़रवरी, 2009 को 08:24 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
तुसॉद संग्रहालय में तेंदुलकर की मूर्ति
सचिन तेंदुलकर
सचिन पहले भारतीय खिलाड़ी होंगे जिसे तुसॉद संग्रहालय में जगह दी जा रही है
सचिन को विज्ञापनों और क्रिकेट के मैदानों पर आपने कई बार देखा होगा पर सोचिए कि आप किसी संग्रहालय में जाएं और वहाँ सचिन से आपकी मुलाक़ात हो जाए.

जी हाँ, अगर लंदन के प्रसिद्ध तुसॉद संग्रहालय में आपका आने वाले कुछ हफ़्तों बाद जाना हुआ तो शर्तिया तौर पर आपको सचिन तेंदुलकर वहाँ मिल सकते हैं.

बेशक ये सचिन आपसे बात नहीं कर पाएंगे और न ही आपके साथ चाय पी पाएंगे क्योंकि दरअसल, ये सचिन मोम के बने हुए होंगे.

चलिए आपको बता ही देते हैं. तुसॉद संग्रहालय दुनिया भर में अपनी मोम की प्रतिमाओं के बड़े संग्रह के लिए जाना जाता है.

इनमें कई प्रतिमाएं उन लोगों की हैं जो अपने-अपने क्षेत्र में दुनिया में एक हैसियत रखते हैं. जिनके नाम को दुनिया उनके विशेष योगदान के लिए याद करती है.

अब इसी कड़ी में भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का नाम भी शामिल हो गया है. सचिन की प्रतिमा इस संग्रहालय में लगाए जाने का निर्णय लिया गया है.

मोम के सचिन

सचिन इस तरह पहले भारतीय खिलाड़ी होंगे जिसे तुसॉद संग्रहालय में जगह दी जा रही है.

सचिन की मूर्ति उन मूर्तियों की श्रेणी में रखी गई है जिन्हें इसी वर्ष अप्रैल में लगाया जाना है. मूर्ति को बनाने के लिए कलाकारों और तकनीशियनों की एक टीम मुंबई में सचिन के शरीर की ज़रूरी नापजोख का काम पूरा कर चुकी है.

हालांकि सचिन से कुछ भारतीय हस्तियाँ उस संग्रहालय में अपनी जगह बना चुकी हैं. इनमें फ़िल्म जगत और राजनीतिक क्षेत्र की हस्तियाँ हैं.

मैडम तुसॉद संग्रहालय में भारतीय हस्तियों में अमिताभ बच्चन, शाहरुख़ ख़ान, ऐश्वर्या रॉय, सलमान ख़ान, के अलावा राजनीतिक क्षेत्र से इंदिरा गांधी, राजीव गांधी जैसी शख़्सियतें अपनी जगह बना चुकी हैं.

पर भारतीय खेल जगत से सचिन पहले व्यक्ति हैं जो इस संग्रहालय में जगह पाएंगे.

वैसे क्रिकेट जगत से शेन वार्न और ब्रायन लारा पहले ही इस संग्रहालय में जगह पा चुके हैं.

शाहरुख़ ख़ानशाहरुख़ के दीवाने
पेरिस के ग्रेविन वेक्स म्यूज़ियम में शाहरुख़ ख़ान की प्रतिमा लगाई गई है.
सलमानमोम में ढले सलमान
मोम में ढले बॉलीवुड स्टार सलमान खान लंदन के मैडम तुसॉद म्यूज़ियम पहुँचे.
मोम की ऐश्वर्या
लंदन के बाद अब न्यूयॉर्क में भी ऐश्वर्य राय की मोम की मूर्ति लगी.
असली नक़ली
लंदन वाले शाहरूख़ और मुंबई वाले शाहरूख़ में फ़र्क़ करना मुश्किल है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>