BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 27 फ़रवरी, 2009 को 05:57 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
न्यूज़ीलैंडः मैच भी जीता, सिरीज़ भी
रैना
शुक्रवार को रैना खाता भी न खोल सके
वेलिंगटन में खेले जा रहे दूसरे टी-ट्वेंटी मुक़ाबले में न्यूज़ीलैंड ने रोमांचक मुक़ाबले में भारत को पाँच विकेट से हरा दिया है.

न्यूज़ीलैंड ने 150 रनों के जीत के लक्ष्य को हासिल किया और इस तरह न्यूज़ीलैंड ने भारत के साथ दो ट्वेन्टी-20 मैचों की सिरीज़ भी 2-0 से जीत ली है.

भारत ने न्यूज़ीलैंड के सामने जीत के लिए 150 रनों का लक्ष्य रखा था. भारतीय टीम ने छह विकेट के नुकसान पर 149 रनों का स्कोर खड़ा किया है.

न्यूज़ीलैंड ने पाँच विकेट गंवाकर आखिरी गेंद तक मैच खेला और जीत का लक्ष्य हासिल किया. मैकुलम सर्वाधिक 69 रन बनाकर नाबाद रहे.

भारत की ओर से सबसे धुंआधार प्रदर्शन रहा युवराज सिंह का. युवराज ने शानदार 50 रनों का योगदान देकर अर्धशतक लगाया. 34 गेंदों के खेल में उन्होंने तीन चौके और चार छक्के जड़े.

शुक्रवार को न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीत कर भारत को बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया था.

इससे पहले बुधवार को दोनों टीमों के बीच पहला मैच खेला गया था जिसमें भारत सात विकेट से हारा था.

न्यूज़ीलैंड की पारी

न्यूज़ीलैंड की ओर से बल्लेबाज़ी की शुरुआत की मैकुलम और राइडर ने.

दोनों ने शानदार साझेदारी के साथ खेल की शुरुआत की. भारतीय गेंदबाज़ उनके आगे कमज़ोर पड़ते नज़र आए.

पर सधी पारी खेल रहे राइडर 26 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें ज़हीर ख़ान ने आउट किया.

मैकुलम
मैकुलम ने सर्वाधिक 69 रनों का योगदान दिया

10 रन बनाकर उनकी जगह आए गुप्टिल भी लौट गए हैं. हरभजन ने उन्हें आउट कर दिया.

इसके बाद आए टेलर पर 27 रनों के स्कोर पर ही पठान की गेंद पर आउट हो गए. ओरम बिना खाता खोले ही लौट गए. ब्रूम भी युवराज के गेंद पर पाँच रनों के साधारण स्कोर पर लौट गए.

भारतीय पारी

शुक्रवार के खेल की शुरुआत की भारतीय बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग और गौतम गंभीर ने.

सहवाग ने शानदार 11 गेंदों में टीम के स्कोर में 24 रनों का योगदान दिया. वेटोरी ने ओब्रायन की गेंद पर उनका कैच लपक लिया.

सहवाग चौथे ओवर में आउट हुए. उस समय भारत का स्कोर 28 रन था.

उनकी जगह पर आए रैना पर बिना खाता खोले ही लौट गए. रैना की जगह युवराज आए और खेल आगे बढ़ा.

कुछ ही देर में भारत को तीसरा झटका भी लग गया. गंभीर आउट हो गए 13 गेंदों पर महज 10 रनों का योगदान देकर.

चौथा विकेट गिरा युवराज का. उन्होंने शानदार खेल का प्रदर्शन किया. धुंआधार बल्लेबाज़ी की बदौलत 50 रन बनाए पर ओरम के हाथों बाउंड्री पर लपक लिए गए.

युवराज के बाद पठान और जडेजा आए. पठान बिना खाता खोले और जडेजा 19 रन बनाकर लौट गए.

भारत ने शुक्रवार की टीम में एक बदलाव किया था. रोहित शर्मा की जगह रवींद्र जडेजा को मौका दिया गया था.

न्यूज़ीलैंड के दौरे पर गई भारतीय टीम वहाँ दो ट्वेन्टी-20 मैचों के बाद अब पाँच एक दिवसीय मैच और तीन टेस्ट मैच खेलेगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
न्यूज़ीलैंड ने भारत को हराया
25 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया
कोलंबो वनडे में भी भारत की जीत
31 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया
भारत की श्रीलंका पर शानदार जीत
28 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया
महेंद्र सिंह धोनी फिर से नंबर वन
01 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया
श्रीलंका दौरे का कार्यक्रम घोषित
16 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>