|
न्यूज़ीलैंड ने भारत को हराया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच क्राइस्टचर्च में खेले गए पहले ट्वेन्टी-20 मैच में मेज़बान टीम ने भारत को सात विकेटों से हरा दिया है. मेज़बान टीम ने 19वें ओवर में ही मैच जीत लिया. भारत ने मेज़बान टीम के सामने जीत के लिए निर्धारित 20 ओवरों में 163 रनों का लक्ष्य रखा था. मेज़बान टीम की जीत में सलामी बल्लेबाज़ी बी मैकुलम का सबसे बड़ा रोल रहा, उन्होंने 49 गेंदों का सामना करके 56 रन बनाए और नाबाद रहे. दूसरी ओर तीसरे विकेट पर आए गुप्तिल ने भी शानदार खेल का प्रदर्शन किया और महज़ 28 गेंदों पर टीम के स्कोर में 41 रन जोड़े. चौथे विकेट पर खेलते हुए ओराम ने 15 गेंदों का सामना कर 29 रनों का योगदान दिया और नाबाद रहे. टेलर ने 20 गेंदों में 31 रन बनाए. हालाँकि महज़ दो रनों को स्कोर पर मेज़बान टीम को पहला झटका लगा था लेकिन उसके बाद न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ों को भारतीय गेंदबाज़ नहीं रोक सके. ईशांत, ज़हीर और हरभजन को एक-एक विकेट मिले. ईशातं शर्मा ने राइडर को तो हरभजन सिंह ने गुप्तिल को पगबाधा आउट किया. वहीं टेलर को ज़हीर ख़ान ने आउट किया. बुधवार को मैच की शुरुआत में न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर भारत से पहले बल्लेबाज़ी करने का मौका दिया था. भारतीय पारी
भारत की तरफ़ से सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ी की सुरेश रैना ने. रैना ने 43 गेंदों का सामना करके टीम के स्कोर में 61 रन जोड़े और नाबाद रहे. वहीं न्यूज़ीलैंड की ओर से ओब्रायन और बटलर बेहतर गेंदबाज़ साबित हुए. दोनों ने दो-दो विकेट झटके. सहवाग और गंभीर सलामी बल्लेबाज़ के रुप में आए लेकिन भारत का स्कोर महज़ 25 रनों था कि पहले विकेट के रुप में गंभीर आउट हो गए. गंभीर ने सात रनों का योगदान दिया. वहीं टीम का स्कोर 32 रन पर ही पहुँचा था कि सहवाग भी आउट हो गए, लेकिन उन्होंने धुआंधार बल्लेबाज़ी की और 10 गेंदों पर 26 रन बनाए. ओब्रायन ने गंभीर और सहवाग को आउट किए. तीसरे विकेट के रुप में रोहित शर्मा का विकेट गिरा, उन्होंने ने सात रन बनाए. रोहित के आउट होने के बाद युवराज और धोनी भी जल्दी-जल्दी आउट हो गए. जहां 54 के स्कोर पर रोहित आउट हुए थे वहीं 61 तक पहुँचते-पहुँचते युवराज और धोनी भी पवेलियन लौट चुके थे. धोनी ने दो तो युवराज ने एक रन बनाया. यूसुफ़ पठान ने अच्छा खेला और 20 रन जोड़े. वहीं इरफ़ान पठान ने 12 रन बनाए. सहवाग और गंभीर को ओब्रायन ने आउट किया तो रोहित को बटलर ने और युवराज और धोनी को वेटोरी ने आउट किया. यूसुफ़ पठान को मैकुलम तो इरफ़ान पठान को राइडर ने आउट किया. | इससे जुड़ी ख़बरें रद्द हुआ भारतीय टीम का न्यूज़ीलैंड दौरा19 जनवरी, 2006 | खेल की दुनिया कोलंबो वनडे में भी भारत की जीत31 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया भारत की श्रीलंका पर शानदार जीत28 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया महेंद्र सिंह धोनी फिर से नंबर वन 01 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया श्रीलंका दौरे का कार्यक्रम घोषित16 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||