|
सचिन के आने से मनोबल बढ़ा: धोनी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ वनडे सिरीज़ से पहले कहा है कि सचिन तेंदुलकर के आने से टीम का हौसला बढ़ा है. मैच से पहले धोनी ने कहा, "सचिन महान खिलाड़ी हैं. सिर्फ़ बल्लेबाज़ी के हिसाब से ही नहीं, अपने अनुभव के बूते पर ही वो टीम के मनोबल पर असर डालते हैं. वे ड्रेसिंग रूम का वातारण एकदम बदल देते हैं." न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ ट्वेन्टी-20 मैचों में भारत दोनों मैच हार गया था. दोनों ही मैचों में सचिन तेंदुलकर नहीं खेले थे. भारत न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ तीन मार्च को वनडे मैच खेलेगा. सचिन के बारे में धोनी ने कहा कि प्रतिद्वंदियों और टीम पर सचिन का क्या असर होता है इसे वे बयां भी नहीं कर सकते. धोनी ने कहा," जब वे आईपीएल में हमारे ख़िलाफ़( चेन्नई सुपर किंग्स) मुंबई इंडियंस की ओर से खेल रहे थे तो हमारे दिमाग़ पर कहीं न कहीं ये बात हावी थी. अच्छे खिलाड़ी तो वे हैं ही लेकिन उनके दिमाग़ में जिस तरह के आइडिया आते हैं वो भी कमाल के होते हैं." वनडे सिरीज़ ट्वेन्टी-20 में मिली हार के लिए धोनी ने मैदान या पिच या मौसम को ज़िम्मेदार ठहराने से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि हालात दोनों पक्षों के लिए एक जैसे थे और जो भी अच्छा क्रिकेट खेलेगा वही जीतेगा. भारतीय कप्तान का कहना था कि अगर भारत पहला वनडे मैच जीत भी जाता है तो भी पाँच मैचों की सिरीज़ में इसका कोई ख़ास असर नहीं पड़ता. धोनी का कहना था कि हर मैच अहम है. उन्होंने कहा कि भारत ईशांत शर्मा को मैदान पर उतारने का जोखिम नहीं उठाएगा. वे ट्वेन्टी-20 मैच के दौरान घायल हो गए थे. धोना ने बताया कि ईशांत को आराम देने के बारे में सोचा जा रहा है ताकि वे बाक़ी की सिरीज़ में खेल सके. गेंदबाज़ों पर धोनी ने कहा कि भारत सहवाग को गेंदबाज़ के रूप में इस्तेमाल करने की कोशिश करेगा. न्यूज़ीलैंड के कप्तान डेनियल विटोरी के स्पिन से भारत को होने वाले खतरे पर धोनी बोले, "हर गेंदबाज़ अहम होता है लेकिन आप किसी ख़ास गेंदबाज़ को लेकर ज़्यादा सतर्क हो सकते हैं और किसी दूसरे गेंदबाज़ को निशाना बना सकते हैं. हमने ऐसे मेंडिस के खिलाफ़ किया था, ख़ासकर जब हम उन्हें खेल नहीं पा रहे थे." कप्तान का कहना था, “वहाँ के हालात ऐसे हैं कि स्पिनरों को ज़्यादा मदद नहीं मिलती. लेकिन ये भी सच है कि डेनियल बेहतरीन स्पिनर हैं और वो मुश्किल खड़ी कर सकते हैं.” | इससे जुड़ी ख़बरें तुसॉद संग्रहालय में तेंदुलकर की मूर्ति28 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया वनडे सिरीज़ के लिए तैयार रहें: धोनी01 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया न्यूज़ीलैंड की वनडे टीम में बटलर भी28 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया न्यूज़ीलैंडः मैच भी जीता, सिरीज़ भी27 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया न्यूज़ीलैंड ने भारत को हराया25 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||