|
वनडे सिरीज़ के लिए तैयार रहें: धोनी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्रसिंह धोनी ने न्यूज़ीलैंड से दोनों ट्वेंटी 20 मैच हारने के बाद टीम को आगामी वनडे सिरीज़ के लिए कमर कसने की सलाह दी है. धोनी ने कहा कि ट्वेंटी 20 मैचों ने खिलाड़ियों को विरोधी टीम की अच्छी जानकारी दी है और खिलाड़ियों को अब तीन मार्च से शुरू हो रही पाँच मैचों की वनडे सिरीज़ पर ध्यान लगाना चाहिए. ग़ौरतलब है कि भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच पाँच एक दिवसीय मैचों की सिरीज़ तीन मार्च से शुरू हो रही है. तीन मार्च को पहला वनडे मैच नेपियर में खेला जाएगा. दूसरा वनडे मैच छह मार्च को वेलिंगटन में होगा, तीसरा आठ मार्च को क्राइस्टचर्च में, चौथा 11 मार्च को हैमिल्टन में और पाँचवाँ 14 मार्च को ऑकलैंड में खेला जाएगा. भारतीय कप्तान ने कहा कि एकदिवसीय मैचों से पहले कुछ ट्वेंटी 20 मैच खेलना अच्छा है. उनका कहना था कि दो मैचों में हारने के बाद मायूस होने की कोई वजह नहीं है. उन्होंने कहा,'' मैं तैयारी और खिलाड़ियों के प्रयास से खुश हूँ. अधिकतर खिलाड़ियों ने विकेट पर अच्छा समय बिताया. उन्हें पता है कि विकेट कैसा बर्ताव करेगा और जब वनडे सिरीज़ शुरू होगी तो इससे काफ़ी मदद मिलेगी.'' धोनी ने कहा,'' मैं परिणाम को लेकर अधिक चिंतित नहीं हूँ. मैं प्रतिबद्धता और प्रयास को अधित अहम मानता हूँ. मेरा मानना है कि खिलाड़ियों ने शत प्रतिशत योगदान दिया. मैदान पर सभी का प्रयास सराहनीय था.'' दूसरे ट्वेंटी 20 मैच के बारे में धोनी ने कहा,'' ये काफ़ी क़रीबी मैच था. यही ट्वेंटी 20 क्रिकेट है, ये सिर्फ़ बड़े शॉट मारने का खेल नहीं है.'' उल्लेखनीय है कि न्यूज़ीलैंड में भारत का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है. पिछले 41 वर्षों में भारत न्यूज़ीलैंड में नहीं जीता है. न्यूज़ीलैंड में खेली गई पिछली सिरीज़ में भारत टेस्ट और वनडे सिरीज़ दोनों में हार गया था. |
इससे जुड़ी ख़बरें न्यूज़ीलैंड की वनडे टीम में बटलर भी28 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया न्यूज़ीलैंडः मैच भी जीता, सिरीज़ भी27 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया नए सिरे से शुरुआत करनी होगी: धोनी24 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया न्यूज़ीलैंड ने भारत को हराया25 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया 'आईपीएल की शुरुआत जयपुर से होगी'23 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया 'भारतीय टीम दुनिया में नंबर वन'23 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया मार्च में रिटायर हो जाएँगे बकनर23 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया जयवर्धने-समरवीरा की रिकॉर्ड साझेदारी22 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||