BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 05 मार्च, 2009 को 09:03 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कितना नुक़सान हो सकता है क्रिकेट को...

आईपीएल आयोजक
आईपीएल अगर रद्द होता है तो आयोजकों का भारी नुक़सान हो सकता है

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के लिए आईपीएल के रद्द होने या टलने की संभावना शुभ संकेत नहीं है.

पैसा फेंको और तमाशा देखो की तर्ज़ पर आयोजित किए जा रहे आईपीएल ट्वेंटी 20 क्रिकेट का दूसरा संस्करण सवालिया निशानों के घेरे में क्या फंसा एक हज़ार करोड़ रूपए के घाटे की बात नींद उड़ाने लगी.

केवल बीसीसीआई की ही नहीं बल्कि प्रायोजकों, प्रसारकों और फ़्रेचाइज़ीज़ की भी.

अनुमानों के अनुसार अगर आईपीएल टूर्नामेंट रद्द हो गया तो लगभग एक हज़ार करोड़ रूपए का घाटा होगा और रही बात तिथियों में फेरबदल की तो ये संभव नहीं हो पाएगा क्योंकि इस साल के क्रिकट कैलेंडर में ख़ाली तारीख़ें ढ़ूंढ़ना मुश्किल है.

 नए सुरक्षा ख़तरों को देखते हुए हम नहीं चाहते हैं कि सुरक्षा में किसी प्रकार की कमी की जाए. इसलिए कोई बीच का रास्ता निकालें जिससे कि हम सुरक्षा भी पूरी दे सकें और चुनाव में भी बाधा न पड़े
श्रीप्रकाश जायसवाल, गृह राज्यमंत्री

केंद्रीय गृहमंत्री पी चिदंबरम पहले ही कह चुके हैं कि चुनाव के दौरान इतने बड़े टूर्नामेंट को सुरक्षा मुहैया कराना आसान काम नहीं है.

आईपीएल टूर्नामेंट 10 अप्रैल से शुरू होना है और 16 अप्रैल से शुरू हो रहा है आम चुनाव.

ऐसे में सरकार आईपीएल के आयोजन को लेकर सहज नहीं है क्योंकि सरकार की सबसे बड़ी चिंता है खिलाड़ियों की सुरक्षा.

गृह मंत्रालय बीच का रास्ता निकालने पर विचार विमर्श कर रहा है.

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने कहा," आईपीएल के साथ बैठ कर बात की जाएगी. उनसे कहा जाएगा कि हमारा अर्धसैनिक बल तो चुनाव में लगा रहेगा."

उनका कहना था, " नए सुरक्षा ख़तरों को देखते हुए हम नहीं चाहते हैं कि सुरक्षा में किसी प्रकार की कमी की जाए. इसलिए कोई बीच का रास्ता निकालें जिससे कि हम सुरक्षा भी पूरी दे सकें और चुनाव में भी बाधा न पड़े."

बड़ा आर्थिक नुक़सान

किसी वजह से अगर टूर्नामेंट टल गया तो बीसीसीआई को टीवी के प्रायोजकों से ही लगभग 300 करोड़ रुपए का घाटा होगा.

और मैदानों पर प्रायोजकों के विज्ञापनों से होने वाली आय में 100 करोड़ रुपए का नुक़सान हो सकता है.

 अगर टूर्नामेंट टल गया तो टीवी के प्रायोजकों से बीसीसीआई को लगभग 300 करोड़ रुपए का घाटा होगा और मैदानों पर प्रायोजकों के विज्ञापनों से होने वाली आय में 100 करोड़ रुपए का नुक़सान हो सकता है

प्रसारकों को विज्ञापनों से मिलने वाले लगभग ढ़ाई सौ करोड़ रूपए गंवाने पड़ेंगे और फ़्रेचाइज़ी की झोली में स्थानीय प्रायोजन से आने वाले 15-20 करोड़ रुपए नहीं आ पाएंगे.

इसके अलावा जहां जहां मैच होने वाले हैं वहां टिकटों की बिक्री से आने वाले पांच-पांच करोड़ रूपए भी नहीं आ पाएंगे.

खिलाड़ियों के बीमा के लिए दी जाने वाली राशि भी काफ़ी बढ़ जाएगी और मैचों के लिए देय प्रीमियम भी काफ़ी बढ़ जाएगा.

तो नुक़सान क्रिकेट का ही नहीं क्रिकेट पर निर्भर बाज़ार का भी इतना कि वो हिल जाएंगे.

बीसीसीआई के पूर्व अधिकारी अमृत माथुर का कहना है, " अगर आईपीएल को कोई सेटबैक हुआ तो यह क्रिकेट का नुक़सान होगा क्योंकि आज आईपीएल क्रिकेट की सबसे बहुमूल्य चीज़ है."

उनका कहना था कि अगर किसी प्रकार यह आयोजित नहीं हो सका या इसमें कोई फेरबदल किया गया तो सभी को नुक़सान होगा क्योंकि इसमें काफ़ी अच्छे खिलाड़ी भाग लेते हैं और पूरी दुनिया के क्रिकेट प्रेमियों की इस पर नज़र रहती है.

आईपीएल लोगोआईपीएल टल जाएगा?
गृहमंत्री का सुझाव है कि आईपीएल चुनाव के बाद हों. लेकिन क्या ऐसा हो सकेगा?
ललित मोदीशुरुआत जयपुर से..
ललित मोदी के अनुसार आईपीएल के दूसरे सीज़न की शुरुआत जयपुर में होगी.
पोंटिंगनहीं खेलेंगे पोंटिंग
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग आईपीएल में नहीं खेलेंगे.
आईपीएल - लोगोआईपीएल की नीलामी
आईपीएल की आठ टीमें इस बार 43 खिलाड़ियों के लिए बोली लगा सकेंगीं.
इससे जुड़ी ख़बरें
आईपीएल में नीलामी के लिए बड़े नाम
03 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया
आईपीएल में लगा पैसा वापस कैसे होगा?
18 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया
आईसीएल की देन है आईपीएल
17 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>