BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 03 मार्च, 2009 को 14:21 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
क्या आईपीएल के मैच टाले जाएँगे?
चिदंबरम
चिदंबरम ने आईपीएल के लिए सुरक्षा मुहैया करवाने से इनकार नहीं किया है
गृहमंत्री पी चिदंबरम चाहते हैं कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच चुनाव के बाद तक के लिए टाल दिए जाएँ.

उनका कहना है कि चुनाव के समय में चालीस जगहों पर आईपीएल के लिए सुरक्षा मुहैया करवाना कठिन काम होगा.

उन्होंने गृहसचिव को सलाह दी है कि वे आईपीएल के मैच चुनाव के बाद करवाने की संभावना पर विचार के लिए आईपीएल के आयोजकों से बात करें.

लेकिन इधर क्रिकेट से जुड़े लोगों का कहना है कि यह संभव नहीं दिखता कि आईपीएल के मैच टाले जाएँ क्योंकि क्रिकेट के खिलाड़ियों की भी अपनी व्यस्तताएँ होती हैं.

उल्लेखनीय है कि आईपीएल का पहला मैच 10 अप्रैल को खेला जाना है और इसका फ़ाइनल 24 मई को खेला जाना है.

इस बीच 16 अप्रैल से 16 मई के बीच संसदीय चुनाव करवाने की भी घोषणा की जा चुकी है.

सुरक्षा का सवाल

आईपीएल के मैचों के दौरान सुरक्षा का सवाल लाहौर में श्रीलंकाई टीम पर हुए चरमपंथी हमले के बाद उठा है.

 मैं नहीं चाहता कि अर्धसैनिक बलों पर बोझ डाला जाए और वे तनाव में रहें
पी चिदंबरम

एक निजी टेलीविज़न चैनल एनडीटीवी से हुई बातचीत में गृहमंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि वे यह नहीं कह रहे हैं कि वे आईपीएल मैचों के दौरान सुरक्षा मुहैया नहीं करवा सकेंगे लेकिन चुनाव के दौरान ऐसा करना कठिन होगा.

उनका कहना था, "मैं नहीं चाहता कि अर्धसैनिक बलों पर बोझ डाला जाए और वे तनाव में रहें."

उन्होंने कहा कि उनकी राय में यदि आईपीएल के मैच चुनाव के बाद तक टाले जा सकें तो अच्छा होगा.

जैसा कि गृहमंत्री ने कहा कि गृहसचिव को आईपीएल अधिकारियों से चर्चा करने को कहा है, बुधवार को गृहसचिव मधुकर गुप्ता आईपीएल के आयोजकों से चर्चा करने जा रहे हैं.

टालना संभव नहीं

 कहना आसान है लेकिन ऐसा होना संभव नहीं दिखता क्योंकि जैसा राजनीतिक व्यक्तियों का तय कार्यक्रम होता है वैसे ही क्रिकेट खिलाड़ियों का भी अपना कार्यक्रम होता है
हर्षा भोगले

लेकिन क्रिकेट पत्रकार हर्षा भोगले ने बीबीसी से हुई बातचीत में कहा कि उन्हें नहीं लगता कि आईपीएल के मैच टाले जा सकेंगे.

उन्होंने कहा, "कहना आसान है लेकिन ऐसा होना संभव नहीं दिखता क्योंकि जैसा राजनीतिक व्यक्तियों का तय कार्यक्रम होता है वैसे ही क्रिकेट खिलाड़ियों का भी अपना कार्यक्रम होता है."

उन्होंने कहा, "मैं राजनीति को नहीं जानता और न जानना चाहता हूँ लेकिन यह दुख की बात है कि अब क्रिकेट की बात सुरक्षा से शुरु होती है."

उन्होंने कहा कि आईपीएल का कार्यक्रम भी इसी तरह से तय किया जा रहा है कि चुनाव और आईपीएल मैचों के बीच कोई टकराव न हो और जिस शहर में चुनाव हों वहाँ मैच न रखा जाए.

उन्होंने माना कि पाकिस्तान में हुए हमले का असर विश्वकप के आयोजन पर भी पड़ेगा.

उनका कहना था कि ऐसा कहते हुए उन्हें दुख हो रहा है कि लेकिन उन्हें नहीं लगता कि अगले दो साल कोई भी विदेशी टीम पाकिस्तान जाकर खेलना चाहेगी.

मतदानकहाँ और कब मतदान
आम चुनाव के लिए मतदान सोलह अप्रैल को शुरु होकर तेरह मई को ख़त्म होगा.
आईपीएल टीमेंआईपीएल की शुरुआत
आईपीएल की शुरुआत 10 अप्रैल को राजस्थान और दिल्ली के मैच से होगी.
इससे जुड़ी ख़बरें
'शीत युद्ध के बाद का सबसे बड़ा ख़तरा'
03 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस
विश्व नेताओं ने हमले की निंदा की
03 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस
ललित मोदी राजस्थान में चुनाव हारे
01 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>