|
कहाँ और किस दिन मतदान | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के चुनाव आयोग ने पंद्रहवीं लोकसभा के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. चुनाव कार्यक्रम के अनुसार जम्मू-कश्मीर और उत्तर प्रदेश में पाँच चरणों में चुनाव होंगे, बिहार में चार चरणों में मतदान होना है जबकि आठ राज्यों में दो-दो चरणों में चुनाव होंगे और शेष सभी राज्यों में एक ही चरण में मतदान होना है. चुनाव कार्यक्रम का ब्यौरा आंध्र प्रदेश - कुल सीटें 42 - दो चरणों में - 22 सीटों पर 16 अप्रैल, 20 सीटों पर 23 अप्रैल को अरुणांचल प्रदेश - कुल सीटें 2, एक ही चरण में 16 अप्रैल को असम - कुल सीटें -14, दो चरणों में, 3 सीटों पर 16 अप्रैल, 11 सीटों पर 23 अप्रैल को बिहार- कुल सीटें 40, चार चरणों में, 13 सीटों पर 16 अप्रैल, 13 सीटों पर 23 अप्रैल, 11 सीटों पर 30 अप्रैल को और तीन सीटों पर 7 मई को गोवा - कुल सीटें 2, एक ही चरण में 23 अप्रैल को गुजरात - कुल सीटें 26, एक ही चरण में 30 अप्रैल को हरियाणा - कुल सीटें 10, एक ही चरण में 7 मई को हिमाचल प्रदेश - कुल सीटें 4, एक ही चरण में 13 मई को जम्मू कश्मीर - कुल सीटें 6, पाँच चरणों में, 1 सीट पर 16 अप्रैल, एक सीट पर 23 अप्रैल, एक सीट पर 30 अप्रैल, एक सीट पर 7 मई को और दो सीटों पर 13 मई को कर्नाटक - कुल सीटें 28, दो चरणों में, 17 सीटों पर 23 अप्रैल, 11 सीटों पर 30 अप्रैल को केरल - कुल सीटें 20, एक ही चरण में 16 अप्रैल को मध्य प्रदेश - कुल सीटें 29, दो चरणों में, 13 सीटों पर 23 अप्रैल, 16 सीटों पर 30 अप्रैल को महाराष्ट्र - कुल सीटें 48, तीन चरणों में, 13 सीटों पर 16 अप्रैल, 25 सीटों पर 23 अप्रैल को और 10 सीटों पर 30 अप्रैल को मणिपुर - कुल सीटें दो, दो चरणों में, 16 और 23 अप्रैल को मेघालय - कुल सीटें दो, एक ही चरण में 16 अप्रैल को मिज़ोरम - कुल एक सीट, 16 अप्रैल को चुनाव नगालैंड - कुल एक सीट, 16 अप्रैल को चुनाव उड़ीसा - कुल सीटें 21, दो चरणों में, 10 सीटों पर 16 अप्रैल, 11 सीटों पर 23 अप्रैल को पंजाब - कुल सीटें 13, दो चरणों में, चार सीटों पर 7 मई को और नौ सीटों पर 13 मई को राजस्थान - कुल सीटें 25, एक ही चरण में सात मई को सिक्किम - कुल एक सीट, 30 अप्रैल को तमिलनाडु - कुल सीटें 39, एक ही चरण में 13 मई को त्रिपुरा - कुल सीटें दो, एक ही चरण में 23 अप्रैल को उत्तर प्रदेश - कुल सीटें 80, पाँच चरणों में, 16 सीटों पर 16 अप्रैल, 17 सीटों पर 23 अप्रैल, 15 सीटों पर 30 अप्रैल, 18 सीटों पर सात मई और 14 सीटों पर 13 मई को पश्चिम बंगाल - कुल सीटें 42, तीन चरणों में, 14 सीटों पर 30 अप्रैल, 17 सीटों पर सात मई और 11 सीटों पर 13 मई को छत्तीसगढ़ - कुल सीटें 11, एक ही चरण में 16 अप्रैल को झारखंड - कुल सीटें 14, दो चरणों में, 6 सीटों पर 16 अप्रैल, 8 सीटों पर 23 अप्रैल को उत्तरांखंड - पाँच सीटों पर एक ही चरण में 13 मई को केंद्र शासित प्रदेश दादर एवं नगर हवेली (30 अप्रैल) | इससे जुड़ी ख़बरें लोक सभा चुनाव पाँच चरणों में होंगे02 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस कांग्रेस के साथ गठबंधन होगा: मुलायम02 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस तृणमूल की जीत से गठबंधन की उम्मीद01 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस शरद पवार ने कांग्रेस पर दबाव बढ़ाया01 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस 'अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव से ज़्यादा ख़र्च'01 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस 'शरीफ़ नहीं लड़ सकते हैं चुनाव' 25 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस सीपीआई पचास सीटों पर चुनाव लड़ेगी22 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||