BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 25 फ़रवरी, 2009 को 10:42 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'शरीफ़ नहीं लड़ सकते हैं चुनाव'
नवाज़ और शाहबाज़ शरीफ़
नवाज़ शरीफ़ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) की पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में सरकार है
पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ और उनके भाई शाहबाज़ शरीफ़ को चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य ठहराए जाने के फ़ैसले को उचित क़रार दिया है.

नवाज़ शरीफ़ देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज़) के अध्यक्ष हैं. इस पार्टी की पंजाब प्रांत में सरकार है और नवाज़ शरीफ़ के भाई शाहबाज़ शरीफ़ वहाँ के मुख्यमंत्री हैं.

इसके पहले लाहौर हाईकोर्ट की एक तीन सदस्यी खंडपीठ ने पिछले साल 23 जून को नवाज़ शरीफ़ के चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी थी.

बुधवार को अपने ताज़े फ़ैसले में सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के इस फ़ैसले को सही करार दिया है.

सुप्रीम कोर्ट के इस फ़ैसले का पाकिस्तान में नवाज़ समर्थकों ने विरोध करना शुरू कर दिया है और कुछ जगहों पर प्रदर्शन हो रहे हैं, विरोध दर्ज कराया जा रहा है.

अस्थिरता की आशंका

इस्लामाबाद में मौजूद बीबीसी संवाददाता बारबरा प्लैट का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के इस फ़ैसले से शरीफ़ और संघीय सरकार के बीच दरार और गहरी हो जाएगी और देश में राजनीतिक अस्थिरता बढ़ जाएगी.

नवाज़ शरीफ़ के एक वकील अकरम शेख़ ने इस बात की पुष्टि की कि हाईकोर्ट के फ़ैसले के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट में दायर उनकी अपील ख़ारिज हो गई है.

उन्होंने कहा,"शरीफ़ को अयोग्य ठहराए जाने के इस फ़ैसले के पीछे राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी का हाथ है और आज का फ़ैसला भी उनकी इच्छा के ही अनुसार है."

नवाज़ शरीफ़ इस समय सांसद नहीं है लेकिन राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस फ़ैसले के बाद से उनके भाई शाहबाज़ शरीफ़ को इस्तीफ़ा देना पड़ सकता है.

 शरीफ़ को अयोग्य ठहराए जाने के इस फ़ैसले के पीछे राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी का हाथ है और आज का फ़ैसला भी उनकी इच्छा के ही अनुसार है
अकरम शेख, शरीफ़ के वकील

पिछले साल हाईकोर्ट ने कहा था कि शरीफ़ को 1999 में एक अपराध के लिए दोषी ठहराया जा चुका है इसलिए उन्हें चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं दी जा सकती है.

शरीफ़ पर 1999 में सेना प्रमुख जनरल परवेज़ मुशर्रफ़ को ले जा रहे विमान के अपहरण करने के आरोप में सज़ा सुनाई गई थी.

विमान अपहरण की ये कथित घटना जनरल मुशर्रफ़ के नेतृत्व में हुए नवाज़ शरीफ़ की सरकार के तख़्तापलट का एक हिस्सा थी.

इस तख़्ता पटल के बाद मुशर्रफ 1999 में पाकिस्तान की सत्ता पर काबिज़ हुए थे और नवाज़ शरीफ़ को देश से निर्वासित कर दिया था.

सात साल के निर्वासन के बाद नवाज़ शरीफ़ 25 नवंबर 2007 को पाकिस्तान वापस लौट आए थे.

नवाज़नवाज़ पर रोक...
पाकिस्तान में अदालत ने नवाज़ शरीफ़ के चुनाव में हिस्सा लेने पर रोक लगाई.
इससे जुड़ी ख़बरें
'नवाज़ के ख़िलाफ़ मामले की सुनवाई हो'
02 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
नवाज़-ज़रदारी के बीच अहम बातचीत
29 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस
जजों की बहाली का अल्टीमेटम दिया
27 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस
जजों की बहाली पर वकीलों का मार्च
10 जून, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>