|
'नवाज़ के ख़िलाफ़ मामले की सुनवाई हो' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में अभियोजन पक्ष का कहना है कि नवाज़ शरीफ़ के ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार के एक मामले की अदालत में जल्द सुनवाई के लिए वह ज़ोर डालेगा. वर्ष 1999 में नवाज़ शरीफ़ की सरकार को बेदख़ल करने के बाद उन पर भ्रष्टाचार के आरोप तय किए गए थे. पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज़) के प्रवक्ता का कहना है कि नवाज़ शरीफ़ पर लगे आरोप राजनीति से प्रेरित थे. ग़ौरतलब है कि ज़रदारी और शरीफ़ के ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोप काफ़ी पुराने हैं. हालांकि ज़रदारी के ख़िलाफ़ हाल के महीनों में भ्रष्टाचार के सारे आरोप वापस ले लिए गए हैं. शनिवार को पाकिस्तान में राष्ट्रपति पद का चुनाव होना है. जानकारों का कहना है कि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता आसिफ़ अली ज़रदारी के राष्ट्रपति पद के लिए चुने जाने की संभावना है. पीएमएल (नवाज़) की ओर से पूर्व मुख्य न्यायाधीश सईदुजमां सिद्दीक़ी राष्ट्रपति चुनावों में पार्टी के उम्मीदवार हैं. उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान नवाज़ शरीफ़ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज़) ने बर्खास्त जजों की बहाली और कुछ अन्य मुद्दों पर मतभेद के बाद पाकिस्तान की सत्तारूढ़ गठबंधन से अपने को अलग कर लिया था. इससे पहले आसिफ़ अली ज़रदारी ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ से सत्ताधारी गठबंधन में लौट आने की अपील की थी. ज़रदारी और नवाज़ शरीफ़ दोनों ने मिलकर पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति मुशर्रफ़ के ऊपर महाभियोग लाने का दबाव बनाया था, जिससे उन्होंने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था. | इससे जुड़ी ख़बरें पाकिस्तान में सत्ताधारी गठबंधन टूटा25 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस ज़रदारी राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए तैयार23 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में राष्ट्रपति चुनाव सितंबर में22 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस नवाज़ साहब हमारे साथ रहें: ज़रदारी26 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस साठ में से आठ जज बहाल27 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस ज़रदारी-नवाज़ की बैठक में निर्णय नहीं19 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस 'राष्ट्रपति मुशर्रफ़ का वक़्त ख़त्म हो रहा है'16 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||