|
ज़रदारी-नवाज़ की बैठक में निर्णय नहीं | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के सत्ताधारी गठबंधन के नेताओं की बैठक में बिना किसी निर्णय के समाप्त हो गई है, इस बैठक में इस बात पर निर्णय लिया जाना था कि परवेज़ मुशर्रफ़ की जगह राष्ट्रपति किसे बनाया जाए. परवेज़ मुशर्रफ़ ने महाभियोग से बचने के लिए सोमवार को राष्ट्रपति पद से इस्ती़फ़ा दे दिया था जिसके बाद सीनेट के सभापति मियाँ मोहम्मद सूमरो को कार्यवाहक राष्ट्रपति बना दिया गया है. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि बातचीत में कोई गतिरोध आ गया दिखता है और अब अगली बैठक शुक्रवार को होगी. यह बातचीत इस्लामाबाद में ज़रदारी हाउस में हुई जहाँ आसिफ़ ज़रदारी और उनके बेटे बिलाल ज़रदारी मौजूद थे. इस्लामाबाद से बीबीसी संवाददाता शोएब हसन ने कहा है कि इस बातचीत के बाद पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के नेता आसिफ़ ज़रदारी और पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज़) के नवाज़ शरीफ़ पत्रकारों से बातचीत किए बिना ही चले गए. पाकिस्तान के क़ानून मंत्री फारुक़ नाइक ने इतना ही कहा कि "दोनों नेता सभी अहम मुद्दों पर साझा तरीक़े से फ़ैसला करेंगे". जानकारों का कहना है कि मतभेद इस बात पर भी है कि मुशर्रफ़ ने जिन जजों को पद से हटाया था उन्हें दोबारा बहाल करने का तरीक़ा क्या हो, इस पर दोनों पार्टियों में मतभेद हैं. अभी इस बात पर भी दोनों में से किसी नेता स्थिति स्पष्ट नहीं की है कि परवेज़ मुशर्रफ़ के साथ क्या सुलूक़ किया जाएगा, उनके ख़िलाफ़ मुकदमे चलाए जाएँगे या नहीं. सीनेट के स्पीकर मियाँ मोहम्मद सूमरो संवैधानिक प्रावधानों की वजह से मुशर्रफ़ के हटते ही स्वतः कार्यवाहक राष्ट्रपति बन गए हैं. पीपीपी का कहना है कि वह प्रतिशोध की राजनीति नहीं करना चाहते, उनका कहना है कि मुशर्रफ़ के ख़िलाफ़ मुकदमा चले या न चले इसका फ़ैसला संसद को करना चाहिए, जबकि नवाज़ शरीफ़ चाहते हैं कि मुशर्रफ़ को अदालत में पेश होना पड़े. इस बात के स्पष्ट संकेत हैं कि अमरीकी और ब्रितानी कूटनयिक मुशर्रफ़ को देशद्रोह के मुकदमे से बचाना चाहते हैं, साथ ही पाकिस्तानी सेना भी एक पूर्व जनरल के कटघरे में पेश होने का समर्थन नहीं कर रही है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||