|
कांग्रेस के साथ गठबंधन होगा: मुलायम | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के साथ गठबंधन करने के बाद कांग्रेस का सारा ध्यान अब उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन पर है. इसी संबंध में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाक़ात की. मुलाक़ात के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि बातचीत सकारात्मक रही और कांग्रेस के साथ गठबंधन होगा. रविवार को कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के साथ गठबंधन की घोषणा की. बातचीत अब कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस मिलकर राज्य में लोकसभा चुनाव लड़ेंगे और वाम मोर्चे को चुनौती देंगे. ममता बैनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस पहले भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के साथ थी. कांग्रेस का कहना है कि वह उत्तर प्रदेश में 25 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है. हालाँकि समाजवादी पार्टी का कहना है कि वह कांग्रेस को 17 सीटों से ज़्यादा सीट नहीं देगी. पत्रकारों के साथ बातचीत में उत्तर प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष रीता बहुगुणा ने कहा, "हम राज्य में कम से कम 25 सीटों पर लड़ना चाहते हैं." लेकिन सोमवार की बैठक के बाद समाजवादी पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव को उम्मीद है कि कांग्रेस के साथ गठबंधन होगा. | इससे जुड़ी ख़बरें कांग्रेस-तृणमूल के बीच हुआ गठबंधन02 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस लोक सभा चुनाव पाँच चरणों में होंगे02 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस तीसरे मोर्चे के गठन की घोषणा02 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस भाजपा और अजित सिंह मिलकर लड़ेंगे02 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस तृणमूल की जीत से गठबंधन की उम्मीद01 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस शरद पवार ने कांग्रेस पर दबाव बढ़ाया01 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस कांग्रेस को आधी सीटें देनी होंगी: पवार01 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस 'अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव से ज़्यादा ख़र्च'01 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||