BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 02 मार्च, 2009 को 08:10 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भाजपा और अजित सिंह मिलकर लड़ेंगे
आडवाणी और अजित सिंह
अजित सिंह के अनुसार इस समय देश में परिवर्तन की ज़रुरत है
आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल के बीच चुनावी गठबंधन हो गया है.

सोमवार को दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता लालकृष्ण आडवाणी और राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के अध्यक्ष अजित सिंह ने इस समझौते का ऐलान किया.

इस मौक़े पर अजित सिंह का कहना था, " इस गठबंधन से हम उत्तर प्रदेश में लोगों के सामने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के विकल्प के तौर पर सामने आएंगे."

दूसरी तरफ़ लालकृष्ण आडवाणी का कहना था, " हमें उम्मीद है कि आरएलडी के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में आने के बाद पिछले पाँच साल से यूपीए सरकार की वजह से जो तकलीफ़ें देश के आम लोगों को हो रही थीं, उनका ख़ात्मा हो सकेगा. "

कुशासन से छुटकारा

आडवाणी के अनुसार 'एनडीए में आरएलडी के आने से उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के कुशासन से भी छुटकारा मिलेगा.'

 इस गठबंधन से हम उत्तर प्रदेश में लोगों के सामने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के लिए विकल्प के तौर पर सामने आएंगे
अजित सिंह

अजित सिंह का कहना था कि देश में 'परिवर्तन की ज़रुरत' है और इसी फ़ार्मूले के तहत ये समझौता किया गया है.

उन्होंने कहा, " ये मौक़ा बहुत महत्वपूर्ण है. ये एक सीधा सा संकेत है कि लगातार लोगों में एनडीए की लोकप्रियता कितनी बढ़ रही है."

अजित सिंह आरएलडी के अध्यक्ष हैं और वो पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के बेटे हैं.

आरएलडी का प्रभाव पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों में माना जाता है.

चुनावख़र्चीला चुनाव
लोकसभा चुनाव में अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव से भी ज़्यादा ख़र्च होने का अनुमान.
संसदचौदहवीं लोकसभा
भारत की 14वीं लोकसभा में कई घटनाएं घटीं, तो कई ऐतिहासिक क़ानून बने.
शिवराज सिंह चौहानबिजली पर राजनीति
मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार बिजली का मुद्दा हाथ से जाने नहीं दे रही है.
इससे जुड़ी ख़बरें
तृणमूल के साथ सशर्त गठबंधन: कांग्रेस
14 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
शरद पवार ने कांग्रेस पर दबाव बढ़ाया
01 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस
विश्वास मत: नज़रें छोटे दलों पर
18 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
छोटे दलों को मनाने की मुहिम तेज़
17 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>