BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 17 जुलाई, 2008 को 06:28 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
छोटे दलों को मनाने की मुहिम तेज़
अजित सिंह
राष्ट्रीय लोकदल नेता अजित सिंह ने कहा कि वो जल्द फ़ैसला करेंगे
लगता है वामदलों ने तय कर लिया है कि वो परमाणु क़रार के मसले पर किसी भी हाल में सरकार को कामयाब नहीं होने देंगे.

इसी के तहत सीपीआई महासचिव एबी बर्धन ने गुरुवार को राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष अजित सिंह से मुलाक़ात की.

दोनों नेताओं ने मुलाक़ात के बाद पत्रकारों से बात की. एबी बर्धन ने कहा कि उन्होंने परमाणु क़रार के मुद्दे पर अपनी पार्टी के विचार अजित सिंह के सामने रखे हैं और उनके विचार जाने हैं.

अजित सिंह ने कहा, " बहुत सी नीतियों पर हमारे विचार पहले भी एक रहे हैं और अब भी हैं."

 बहुत सी नीतियों पर वामपंथियों के साथ हमारे विचार पहले भी एक रहे हैं और अब भी हैं
अजित सिंह, राष्ट्रीय लोकदल नेता

अजित सिंह ने कहा कि अब वो अपनी पार्टी के सांसदों के साथ बैठक करेंगे और उसके बाद फ़ैसला करेंगे कि विश्वास मत पर क्या करना है.

अजित सिंह ने कहा, " कोई भी फ़ैसला लेने से पहले हमें पार्टी में बात करनी होगी.''

राष्ट्रीय लोकदल के लोकसभा में तीन सांसद हैं. और जैसे-जैसे संसद में विश्वास मत हासिल करने की तारीख़ नज़दीक आती जा रही है वैसे-वैसे राष्ट्रीय लोकदल जैसी छोटी पार्टियों की अहमियत बढ़ती जा रही है.

अजित सिंह का रुख़

अजित सिंह से मिलने बर्धन खुद दिल्ली स्थित उनके बंगले 12, तुगलक रोड पहुँचे. बर्धन ने अजित सिंह को बताया कि उनकी पार्टी ने सरकार से समर्थन क्यों वापस लिया.

एबी बर्धन
सीपीआई महासचिव एबी बर्धन ने अजित सिंह बातचीत की है

ख़बरें हैं कि कांग्रेसी नेता भी अजित सिंह के संपर्क में हैं ताकि वो उन्हें सरकार के पक्ष में वोट देने के लिए मना सकें.

लेकिन अजित सिंह ने अपने पत्ते अब तक नहीं खोले हैं. उनका कहना है कि वो फ़ैसला लेने में कोई जल्दबाज़ी नहीं करेंगे.

वैसे अजित सिंह की एक मांग ये भी थी कि सरकार लखनऊ एयरपोर्ट का नाम बदल कर उनके पिता और पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के नाम पर कर दे.

ऐसी ख़बरें हैं कि सरकार गुरुवार को इसका ऐलान कर देगी. अजित सिंह का कहना था कि सरकार ऐसा करती है तो वो उसका स्वागत करेंगे.

वामदल सक्रिय

इधर, वामदल अब इस कोशिश में हैं कि किसी भी तरह से सरकार 22 जुलाई को विश्वासमत हासिल न कर सके.

 परमाणु कोई भी फ़ैसला लेने से पहले हमें पार्टी में बात करनी होगी
अजित सिंह

इसके लिए वामदल बहुजन समाज पार्टी, तेलुगुदेशम और टीआरएस जैसी पार्टियों से पहले ही मुलाक़ात कर चुके हैं.

पिछले दिनों सीपीएम नेता प्रकाश कारत बसपा अध्यक्ष मायावती से मुलाक़ात कर चुके हैं. वहीं, सीपीआई नेताओं ने टीआरएस नेताओं से मुलाक़ात की है.

टीआरएस का कहना है कि अगर यूपीए सरकार की तरफ़ से उसे अलग तेलंगाना राज्य के लिए कोई पुख्ता आश्वासन नहीं मिलता तो वो 22 तारीख़ को सरकार के ख़िलाफ़ वोट देंगे.

राहुल'सरकार को ख़तरा है...'
राहुल गांधी ने दावा किया कि भाजपा के युवा सांसद क़रार के पक्ष में हैं...
संसदआँकड़ों का खेल
22 जुलाई को विश्वास मत से पहले आँकड़ों के खेल पर एक नज़र...
संसद सदस्य, साभारः लोकसभा डॉट एनआईसी डॉट ईनबंद सांसदों से आस!
बहुमत साबित करने के लिए जेल में बंद सांसदों पर भी टिकी सरकार की उम्मीदें.
इससे जुड़ी ख़बरें
सीपीएम में मुखर होते मतभेद के स्वर
16 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
'स्पीकर के पद की मर्यादा पर हमला हुआ'
16 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
घर में घिरे अजित सिंह
13 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
अजीत ने मुलायम का साथ छोड़ा
09 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>