BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 16 जुलाई, 2008 को 08:21 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सीपीएम में मुखर होते मतभेद के स्वर

ज्योति बसु
ज्योति बसु जैसी वरिष्ठ नेता सरकार गिराने के ख़िलाफ़ हैं
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) ने विश्वास मत से पहले 19 और 20 जुलाई को केंद्रीय समिति की बैठक आयोजित की है.

लेकिन इस बैठक से पहले सरकार गिराने के मुद्दे पर पार्टी में कई स्वर सुनाई दे रहे हैं.

पार्टी महासचिव प्रकाश कारत केंद्रीय समिति से सरकार गिराने की अपनी मुहिम पर केंद्रीय समिति की मुहर लगवाना चाहेंगे.

लेकिन ज्योति बसु और सोमनाथ चटर्जी और उनसे जुड़े कई नेता भारत-अमरीका परमाणु समझौते के तो विरोधी हैं लेकिन वो सरकार गिराने में भारतीय जनता पार्टी के साथ खड़े नहीं दिखाई देना चाहते हैं.

 परमाणु समझौते का विरोध किया जाना चाहिए लेकिन सांप्रदायिक शाक्तियाँ ज्यादा बड़ा ख़तरा हैं
ज्योति बसु

इस सप्ताह ही ज्योति बसु ने कहा था,'' परमाणु समझौते का विरोध किया जाना चाहिए लेकिन सांप्रदायिक शाक्तियाँ ज्यादा बड़ा ख़तरा हैं.''

सीपीएम के एक वरिष्ठ नेता ने नाम न छापने की शर्त पर कहा,'' कई वरिष्ठ नेता अब खुलकर सरकार गिराने के ख़िलाफ़ बोल रहे हैं, इसलिए पार्टी नेतृत्व केंद्रीय समिति में इस क़दम के लिए समर्थन हासिल करने की कोशिश कर सकता है.''

ऐसी स्थिति 1996 में भी उत्पन्न हुई थी, उस वक्त ज्योति बसु के प्रधानमंत्री पद स्वीकार करने के सवाल पर केंद्रीय समिति की राय ली गई थी.

'ऐतिहासिक भूल'

केंद्रीय समिति ने उसे ठुकरा दिया था और ज्योति बसु प्रधानमंत्री नहीं बन पाए थे और उन्होंने सार्वजनिक रूप से उस फ़ैसले को 'ऐतिहासिक भूल' क़रार दिया था.

 एक और ऐतिहासिक भूल की भूमिका बन रही है. यदि हम इस सरकार को गिरा देते हैं तो हम भाजपा के नेतृत्ववाली सांप्रदायिक शाक्तियों और उनके उद्देश्यों की ही मदद करेंगे
सुभाष चक्रवर्ती, सीपीएम नेता

ज्योति बसु के नजदीकी माने जानेवाले पश्चिम बंगाल के परिवहन मंत्री सुभाष चक्रवर्ती का कहना है, '' एक और ऐतिहासिक भूल की भूमिका बन रही है. यदि हम इस सरकार को गिरा देते हैं तो हम भाजपा के नेतृत्ववाली सांप्रदायिक शाक्तियों और उनके उद्देश्यों की ही मदद करेंगे.''

पश्चिम बंगाल के एक अन्य नेता बिनय कोनार भी इस बात का समर्थन करते हैं.

खींचतान

यहाँ तक कि लोक सभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी ने कांग्रेस नेतृत्ववाली सरकार को गिराने के फ़ैसले के विरोध में प्रकाश कारत को एक पत्र लिखा है.

प्रकाश कारत
प्रकाश कारत के रुख़ से कई नेता सहमत नहीं हैं

पहले तो प्रकाश कारत सोमनाथ चटर्जी का भी लोक सभा अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा चाह रहे थे लेकिन अब उन्होंने फ़ैसला उन पर छोड़ दिया है.

अब प्रकाश कारत का कहना है,'' हम लोक सभा अध्यक्ष जैसे संवैधानिक पद को विवाद में नहीं घसीटना चाहते हैं.''

लेकिन दूसरी ओर प्रकाश कारत ने यूपीए सरकार को गिराने के लिए मायावती की बहुजन समाज पार्टी से हाथ मिला लिया है.

पश्चिम बंगाल के कई सीपीएम नेता इस बात को लेकर चिंतित हैं कि यदि यूपीए सरकार गिरी तो उसका चुनावों में लाभ भाजपा को मिलेगा.

साथ ही पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और केरल राज्यों की वामपंथी सरकारों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.

पश्चिम बंगाल के हाल के पंचायत और नगरपालिका चुनावों में अनेक स्थानों पर सीपीएम को हार का मुँह देखना पड़ा था जिससे उनकी घबराहट बढ़ गई है.

लेकिन दिलचस्प तथ्य ये है कि सीपीएम के सहयोगी सीपीआई, आरएसपी और फॉरवर्ड ब्लाक जैसी अन्य वामपंथी पार्टियों को इस मुद्दे पर कोई समस्या का सामना नहीं करना पड़ रहा है.

प्रकाश करातअब बहुत हो गया..
समर्थन वापसी की घोषणा के समय गोपालन भवन का मंज़र देखने लायक था.
सीताराम येचुरी और प्रवण मुखर्जीप्यार कम तकरार ज़्यादा
चार बरसों का वामदलों और यूपीए सरकार का संबंध तकरार वाला ही रहा है.
एमके नारायणनकरार नहीं समझता वाम
एमके नारायणन ने कहा है कि वामदल परमाणु करार की तकनीकियाँ नहीं समझते.
जॉर्ज बुश और मनमोहन सिंहपरमाणु करार का सफ़र
तारीख़ों के आईने में भारत-अमरीका असैन्य परमाणु समझौता...
इससे जुड़ी ख़बरें
महंगाई भी थी समर्थन वापसी की वजह
14 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
वामपंथियों ने छेड़ा अभियान
14 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
'सरकार विश्वास मत हासिल कर लेगी'
15 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>