BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 15 जुलाई, 2008 को 08:16 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'सरकार विश्वास मत हासिल कर लेगी'
बुश और मनमोहन सिंह
मनमोहन सिंह का कहना है कि अमरीका के साथ परमाणु समझौता देशहित में है
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने विश्वास व्यक्त किया है कि सरकार 22 जुलाई को लोक सभा में विश्वास मत हासिल कर लेगी.

उनका कहना था कि जनता इस पहल को समझेगी और इसका समर्थन करेगी.

प्रधानमंत्री का कहना था कि अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के साथ सुरक्षा मानक समझौते से भारत के सामरिक कार्यक्रम प्रभावित नहीं होंगे.

प्रधानमंत्री ने मंगलवार को दिल्ली में अपने निवास पर कुछ संपादकों से मुलाक़ात की.

इसके बाद उनके मीडिया सलाहकार ने एक बयान जारी किया है.

इसके अनुसार प्रधानमंत्री ने भरोसा जताया कि भारत की जनता यूपीए सरकार की पहल को समझेगी और उसका समर्थन करेगी.

 इस समझौते से हमारे सामरिक कार्यक्रम पर कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि ये आईएईए के सुरक्षा समझौते से बाहर है
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह

वामपंथी पार्टियों के समर्थन वापसी के बाद पहली बार प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सार्वजनिक रूप से बयान दिया है.

इसके पहले वामपंथी दलों और भाजपा ने कहा था कि अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के साथ समझौते से भारत के परमाणु कार्यक्रम की स्वतंत्रता पर प्रभाव पड़ेगा.

उनका कहना था,'' इस समझौते से हमारे सामरिक कार्यक्रम पर कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि ये आईएईए के सुरक्षा समझौते से बाहर है.''

प्रधानमंत्री ने वामपंथी दलों के इस आरोप को भी ठुकरा दिया कि सरकार विदेश नीति के मामले में कोई समझौता कर रही है.

उनका कहना था,'' भारत अपनी स्वतंत्र विदेश नीति में हस्तक्षेप करने की किसी को अनुमति नहीं देगा. साथ ही हम अपने सभी एशियाई पड़ोसियों से अच्छे संबंध बनाए रखना जारी रखेंगे.''

प्रधानमंत्री ने महंगाई पर काबू पाने के लिए सरकार के क़दमों की जानकारी दी. उनका कहना था कि तेल की कीमतों जैसे कारणों का इसमें योगदान है.

मनमोहन सिंह'सरकार स्थिर है'
मनमोहन सिंह ने कहा कि उनकी सरकार की स्थिरता पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
सीताराम येचुरी और प्रवण मुखर्जीप्यार कम तकरार ज़्यादा
चार बरसों का वामदलों और यूपीए सरकार का संबंध तकरार वाला ही रहा है.
एमके नारायणनकरार नहीं समझता वाम
एमके नारायणन ने कहा है कि वामदल परमाणु करार की तकनीकियाँ नहीं समझते.
इससे जुड़ी ख़बरें
महंगाई भी थी समर्थन वापसी की वजह
14 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
वामपंथी और बसपा साथ-साथ
13 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
विश्वास मत के लिए विशेष सत्र
11 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
ज्योति बसु से मिले प्रणब मुखर्जी
13 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
'समझौते को नहीं समझ रहे वामपंथी'
12 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>