BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 13 जुलाई, 2008 को 05:42 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ज्योति बसु से मिले प्रणब मुखर्जी
प्रणब मुखर्जी
प्रणब मुखर्जी ने ज्योति बसु को जन्मदिन की बधाई भी दी.
भारत के विदेश मंत्री प्रणब मुखर्जी ने रविवार को कोलकाता में सीपीएम के वरिष्ठ नेता ज्योति बसु से मुलाकात कर वामपंथियों और यूपीए के क़रार के टूटने की वजह बताई.

दोनों नेताओं की 15 मिनट चली इस मुलाक़ात के बाद प्रणब मुखर्जी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि वो ज्योति बसु को ये बताने आए थे कि दोनों दलों के बीच चला चार साल दो महीने पुराना क़रार क्यों टूटा.

"मैंने ज्योति बाबू से दो वजह से मुलाक़ात की. मैंने उन्हें हाल ही में 95 साल का होने पर बधाई दी और मैंने उन्हें बताया कि यूपीए-वामदल के क़रार के टूटने के कारण क्या हैं."

22 जुलाई को विश्वास मत के दौरान यूपीए सरकार के बच पाने के सवाल पर प्रणब मुखर्जी ने कहा कि ये तो संसद में उसी दिन पता चलेगा.

प्रणब मुखर्जी ने कहा कि ये उनका नैतिक कर्तव्य है कि हाल में जो राजनीतिक घटनाएँ हुई हैं उनसे ज्योति बसु के क़द के नेता को वाकिफ़ कराया जाए.

"हम मानते हैं कि ज्योति बसु और हरकिशन सिंह सुरजीत की वजह से ही यूपीए और वामदलों का क़रार हुआ था. इसीलिए मैं समझता हूँ कि ये मेरा नैतिक कर्तव्य है कि मैं ज्योति बसु को बताऊँ कि गठबंधन सरकार क्यों नहीं चल सकी."

इस बीच ज्योति बसु और लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी की भी रविवार को मुलाक़ात होनी है.

दबाव में दादा

लेकिन अपने पद से इस्तीफ़ा देने को लेकर लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी इन दिनों बेहद दबाव में हैं.

वामदलों के संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद सीपीएम सांसद और लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी पर इस्तीफ़ा देने का दबाव बढ़ता जा रहा है.

ऐसी ख़बरें हैं कि 22 जुलाई को संसद में होने वाले यूपीए सरकार के शक्ति परीक्षण से पहले सोमनाथ चटर्जी इस्तीफ़ा दे सकते हैं.

सोमनाथ चटर्जी
दादा सोमनाथ चटर्जी 2004 में लोकसभा अध्यक्ष चुने गए थे

हालांकि, सीपीएम महासचिव प्रकाश करात ने शनिवार को कहा था कि सोमनाथ चटर्जी को लोकसभा अध्यक्ष के पद से इस्तीफ़ा देने के बारे में अब तक कुछ कहा नहीं गया है.

करात ने कहा कि उन्हें अपना भविष्य खुद ही तय करना है और उन्हें पार्टी की तरफ़ से इस्तीफ़ा देने के लिए नहीं कहा गया है.

प्रकाश करात ने कहा, "इस बारे में वो खुद ही कोई फ़ैसला करेंगे."

सोमनाथ चटर्जी का नाम वामदलों के 60 सांसदों की उस सूची में शामिल है जो उन्होंने राष्ट्रपति को सौंपी है.

पिछले सप्ताह परमाणु क़रार पर सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद जब सोमनाथ चटर्जी से ये पूछा गया था कि क्या वो अपने पद से इस्तीफ़ा देंगे तो उन्होंने कहा था कि वो सभी पार्टियों द्वारा मनोनीत हैं न कि सिर्फ़ वामदलों द्वारा.

सोमनाथ चटर्जी ने कहा, " मैं लोकसभा अध्यक्ष हूँ, किसी राजनीतिक दल का नुमाइंदा नहीं हूँ और इस पद को किसी राजनीतिक खींचतान में नहीं घसीटना चाहिए."

कांग्रेस की राय

वैसे वामदलों की जगह अब यूपीए का समर्थन कर रही समाजवादी पार्टी पहले ही साफ़ कर चुकी है कि वो चाहती है कि सोमनाथ चटर्जी लोकसभा अध्यक्ष के पद पर ही काम करते रहें.

 मैं लोकसभा अध्यक्ष हूँ, किसी राजनीतिक दल का नुमाइंदा नहीं हूँ और इस पद को किसी राजनीतिक खींचतान में नहीं घसीटना चाहिए
सोमनाथ चटर्जी, लोकसभा अध्यक्ष

कांग्रेस पहले ही कह चुकी है कि उसे सोमनाथ चटर्जी के लोकसभा अध्यक्ष के रूप में काम करने में कोई परेशानी नहीं है.

कांग्रेन नेता वीरप्पा मोइला से जब इस बारे में पूछा गया था तो उनका कहा था, " ये एक संवैधानिक पद है और हम इस पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे."

मोइली ने कहा था, "वामदल कोई हमारे दुश्मन नहीं हैं. हमने लोकसभा अध्यक्ष को बदलने के लिए कोई क़दम नहीं उठाया है और ऐसा हमारा कोई इरादा भी नहीं है."

सोमनाथ चटर्जी 2004 में लोकसभा अध्यक्ष बने थे.

कांग्रेस'हमें कोई ख़तरा नहीं'
कांग्रेस ने कहा कि वामदल समर्थन वापस ले भी लें तो यूपीए को कोई ख़तरा नहीं.
सीताराम येचुरी और प्रवण मुखर्जीप्यार कम तकरार ज़्यादा
चार बरसों का वामदलों और यूपीए सरकार का संबंध तकरार वाला ही रहा है.
एबी बर्धनफिर कांग्रेस को साथ?
सीपीआई नेता बर्धन भविष्य में ऐसी किसी संभावना से इनकार नहीं करते.
सोमनाथ चटर्जीदसवीं बार में ऊँची कुर्सी
दसवीं बार जीतकर लोकसभा में आए सोमनाथ चटर्जी का राजनीतिक सफ़रनामा.
सोमनाथ चटर्जी'कोर्ट का फ़ैसला ग़लत'
सोमनाथ चटर्जी ने झारखंड मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले को ग़लत बताया.
भारतीय संसदसंसद के चैनल
भारत में संसदीय कार्यवाही दिखाने के लिए विशेष टीवी चैनल शुरू किए जा रहे हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
बात चल रही है, रिश्ता पक्का नहीं
02 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
'सांसदों के आचरण पर सर्वदलीय बैठक'
25 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
चुनाव आयोग को सूचित किया जाएगा
23 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
'सांसदों पर कोर्ट को अधिकार नहीं'
08 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
सोमनाथ लोकसभा अध्यक्ष बने
04 जून, 2004 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>