BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 25 अप्रैल, 2007 को 12:08 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'सांसदों के आचरण पर सर्वदलीय बैठक'
सोमनाथ चटर्जी
कटारा के बाद कुछ अन्य सांसदों के नाम भी इस मामले में सामने आए हैं
कुछ सांसदों पर लोगों को अवैध तरीक़े से विदेश ले जाने के आरोप लगने के बाद लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी ने इस मसले पर एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है.

बुधवार विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ सोमनाथ चटर्जी की एक बैठक हुई जिसमें निलंबित सांसद बाबूभाई कटारा के मामले पर भी चर्चा हुई.

कटारा हाल में अपनी पत्नी के पासपोर्ट पर किसी और महिला को विदेश ले जाते समय पकड़े गए थे और अब पुलिस हिरासत में हैं.

सोमनाथ चटर्जी ने पत्रकारों से कहा, "इस विषय को नज़रअंदाज़ करने का सवाल ही पैदा नहीं होता. हम इसे हल्के-फुल्के तरीक़े से नहीं ले रहे. हम केवल इसी मुद्दे पर चर्चा के लिए एक बैठक अलग से बुलाएँगे."

लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, "लोकतंत्र में संसद का कोई विकल्प नहीं है. ये अनुचित होगा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में ऐसा प्रतीत हो कि जनप्रतिनिधि आदर के योग्य नहीं हैं. इससे संसद की विश्वसनीयता पर ही सवाल खड़ा हो जाएगा."

उनका कहना था कि अगली बैठक में केवल कटारा मामला ही नहीं बल्कि सांसदों के आचरण के मुद्दे पर व्यापक चर्चा होगी.

 इस विषय को नज़रअंदाज़ करने का सवाल ही पैदा नहीं होता. हम इसे हल्के में नहीं ले रहे. हम एक बैठक केवल इसी मुद्दे पर चर्चा के लिए बलाएँगे
सोमनाथ चटर्जी

उधर विपक्षी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने माँग की है कि कटारा मामले से संबंधित सांसदों के पूरे मामले को संसद की आचार समिति को सौंप दिया जाना चाहिए.

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निवास पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के प्रतिनिधियों की बैठक में ये फ़ैसला किया गया.

इससे जुड़ी ख़बरें
बाबू भाई कटारा पुलिस हिरासत में
19 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
कटारा मामले में तीन हुए गिरफ्तार
21 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
मानव तस्करी: चार सांसदों को नोटिस
23 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
कटारा मामले पर 25 को सर्वदलीय बैठक
22 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>