|
कटारा मामले पर 25 को सर्वदलीय बैठक | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मानव तस्करी के आरोप में गिरफ़्तार किए गए भाजपा सांसद बाबूभाई कटारा के मामले पर विचार करने के लिए लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी ने सभी दलों के नेताओं की एक बैठक बुलाई है. बुधवार, 25 अप्रैल को बुलाई गई इस बैठक में बाबूभाई कटारा सहित उन सभी सांसदों पर कार्रवाई पर विचार किया जाएगा, जिनके नाम कथित मानव तस्करी के मामले में सामने आए हैं. अवकाश के बाद संसद का बजट सत्र 26 अप्रैल से फिर शुरु हो रहा है और माना जा रहा है कि यह मामला संसद की कार्यवाही में छाया रहेगा. उल्लेखनीय है कि भाजपा सांसद बाबूभाई कटारा को पंजाब की एक महिला और एक नौयुवक को अपनी पत्नी और बेटे के पासपोर्ट पर कनाडा ले जाते हुए पिछले बुधवार को दिल्ली के हवाईअड्डे में गिरफ़्तार किया गया था. उन पर आरोप है कि उन्होंने लाखों रुपए लेकर मानव तस्करी की कोशिश की. दिल्ली पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है और आरंभिक जाँच में कुछ और सांसदों के इसमें शामिल होने की आशंका जताई गई है. भाजपा ने गुजरात से चुनकर लोकसभा में आए अपने इस सांसद को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. संसदीय कार्यमंत्री प्रियरंजन दासमुंशी ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि लोकसभा अध्यक्ष ने 25 अप्रैल को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. उन्होंने कहा, "उम्मीद है कि इस बैठक के बाद इस तरह के मामलों में कार्रवाई पर फ़ैसला हो सकेगा." दासमुंशी का कहना था, "कुछ लोगों द्वारा किए गए कामों के लिए पूरी संसद को दोषी नहीं ठहराया जाना चाहिए." इससे पहले कुछ सांसदों को प्रश्न पूछने के लिए रिश्वत लेते हुए कैमरे पर क़ैद कर लिया गया था इसके बाद लोकसभा और राज्यसभा ने इन सांसदों की सदस्यता रद्द करने का फ़ैसला किया था. चार और सांसदों के नाम पुलिस का कहना है कि एक दूकानदार सुंदरलाल यादव ने मानव तस्करी के मामले में चार और सांसदों के नाम लिए हैं. पुलिस इन सांसदों की विदेश यात्राओं की जानकारी जुटा रही है और ज़रुरत पड़ने पर इन सभी को बयान देने के लिए बुलाया जाएगा.
इस बीच ख़बर मिली है कि इस मामले की जाँच कर रही पुलिस को भाजपा सांसद बाबूभाई कटारा के निवास से 12 और पासपोर्ट मिले हैं. जबकि उनके निजी सचिव के घर से पुलिस को तीन फ़र्जी पासपोर्ट मिले हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार पुलिस ने कटारा के निवास पर छापामार कर तलाशी ली जिसमें 12 पासपोर्ट मिले हैं. हालांकि पुलिस ने इन पासपोर्ट के विवरण नहीं दिए हैं. पुलिस अगले दो दिनों तक दिल्ली, पंजाब, हैदराबाद और गुजरात में कई और स्थानों पर छापा मारकर तलाशी लेने जा रही है. ख़बरें हैं कि शनिवार और रविवार को तलाशी में कटारा के निजी सचिव गम्पा राजेंद्र प्रसाद के निवास से तीन फ़र्जी पासपोर्ट मिले हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें कटारा मामले में तीन हुए गिरफ्तार21 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस बाबू भाई कटारा पुलिस हिरासत में 19 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस पार्टी से निलंबित किए गए बाबूभाई कटारा18 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस पत्नी के पासपोर्ट पर पति के साथ 'वो'18 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस रिश्वत मामले से जुड़े सांसद बर्ख़ास्त23 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||