BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 18 अप्रैल, 2007 को 11:32 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पत्नी के पासपोर्ट पर पति के साथ 'वो'
बाबूभाई कटारा
सासंद किसी दूसरी महिला को अपनी पत्नी के पासपोर्ट पर विदेश ले जा रहे थे
गुजरात के दोहाद से भाजपा सांसद बाबूभाई कटारा अपनी पत्नी के पासपोर्ट पर किसी अन्य महिला को यात्रा पर ले जाते हुए पकड़े गए.

समाचार एजेंसियों के मुताबिक बताया जा रहा है कि सांसद कटारा बुधवार की सुबह दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से कनाडा के टोरंटो के लिए रवाना हो रहे थे.

यात्रा के दौरान उनके साथ एक महिला भी थीं जो सांसद की पत्नी के पासपोर्ट पर यात्रा करने जा रही थीं.

एजेंसियों के मुताबिक सांसद की पत्नी का नाम शारदा बेन है पर जो महिला सांसद के साथ उनकी पत्नी के तौर पर यात्रा कर रही थीं, उनका नाम परमजीत है.

सांसद और यह महिला कुछ सुरक्षा घेरे पार भी कर चुके थे पर बाद में सुरक्षा अधिकारियों ने पाया कि सांसद के साथ यात्रा कर रही महिला दरअसल वो नहीं हैं जिनके नाम और तस्वीर वाले पासपोर्ट पर वो यात्रा कर रही हैं.

इसके बाद उन्हें यात्रा पर जाने से रोक दिया गया. सुरक्षा जाँच एजेंसियों के लोग सांसद और इस महिला से पूछताछ कर रहे हैं.

प्रतिक्रियाएँ

भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने इस घटना के बाद अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पत्रकारों से कहा है कि पार्टी की ओर से इस मामले की जाँच के आदेश दे दिए गए हैं.

 हम इस मामले की गहराई से जाँच कर रहे हैं और अगर इस तरह का आरोप सासंद कटारा पर साबित होता है तो उनके ख़िलाफ़ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी
प्रकाश जावड़ेकर, भाजपा प्रवक्ता

उन्होंने कहा, "हम इस मामले की गहराई से जाँच कर रहे हैं और अगर इस तरह का आरोप सासंद कटारा पर साबित होता है तो उनके ख़िलाफ़ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी."

उधर कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंधवी ने इस बारे में पार्टी का पक्ष रखते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सांसद इस तरह के मामलों में पहले भी लिप्त पाए गए हैं.

उन्होंने कहा कि इस तरह के मामलों में सख़्ती से कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि इस तरह के मामलों को रोका जा सके.

दोहाद गुजरात की अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित संसदीय सीट है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सांसद की नागरिकता को लेकर बवाल
07 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस
पूर्व सांसद 'अवैध रूप से हिरासत में'
15 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
चार सांसदों के निलंबन की सिफ़ारिश
14 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>