|
पूर्व सांसद 'अवैध रूप से हिरासत में' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के दक्षिणी प्रांत बलूचिस्तान के एक वरिष्ठ नेता और सांसद चौधरी मंज़ूर ने कहा है कि उनके एक सहयोगी और पूर्व सांसद अब्दुल रऊफ़ मेंगल को तीन महीने से ग़ैरक़ानूनी तरीके से बंदी बनाकर रखा गया है. सांसद चौधरी मंज़ूर ने कहा है कि अब्दुल रऊफ़ मेंगल को बलूचिस्तान के एक दूरदराज क़स्बे ज़ोब में बंदी बनाकर रखा हुआ है. अब्दुल रऊफ़ मेंगल ने साल 2006 में पाकिस्तानी सेना के एक हमले में बलोच विद्रोही नेता नवाब अकबर बुगटी की मौत पर विरोध प्रकट करते हुए संसद की सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दिया था. मानवाधिकार संगठनों का कहना है कि बुगटी की मौत के बाद बलूचिस्तान में विद्रोही गतिविधियाँ और तेज़ हो गईं और तब से सैकड़ों लोगों को गिरफ़्तार किया जा चुका है. सांसद चौधरी मंज़ूर ने संसद में कहा कि अब्दुल रऊफ़ मेंगल को तीन महीने से बंदी बनाकर रखा हुआ है और उनके परिजनों तक को भी उनसे मिलने की इजाज़त नहीं दी जा रही है. अब्दुल रऊफ़ मेंगल का संबंध बलोच नेशनल पार्टी (बीएनपी) से है. पर्यवेक्षकों का कहना है कि पाकिस्तान के चार वरिष्ठ राजनीतिक नेताओं को राजनीतिक असंतोष की वजह से बंदी बनाया हुआ है और उनमें से तीन बलोचिस्तान के हैं. बलूचिस्तान प्रांत में पिछले क़रीब तीन साल से विद्रोही गतिविधियाँ चल रही हैं और मानवाधिकार संगठनों का कहना है कि इस दौरान सैकड़ों लोग मारे जा चुके हैं और सैकड़ों लापता हैं. हज़ारों लोग बेघर हो गए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें पूर्व विद्रोही बलूच नेता की हत्या19 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस क्वेटा को विकसित बनाएँगेः मुशरर्फ़07 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'बुगटी की मौत की अंतरराष्ट्रीय जाँच हो'07 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस तनाव के बीच बुगटी को दफ़नाया गया01 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस विद्रोही नेता नवाब अकबर ख़ान बुगटी 29 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस बुगटी को लेकर भारत-पाक में बयानबाज़ी28 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस बुगटी की हत्या दुर्भाग्यपूर्ण: भारत28 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस बुगटी की मौत के बाद हिंसा भड़की27 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||