BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 15 फ़रवरी, 2007 को 12:27 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पूर्व सांसद 'अवैध रूप से हिरासत में'
अब्दुल रऊफ़ मेंगल
मेंगल ने नवाब बुगटी की मौत के विरोध में संसद से इस्तीफ़ा दे दिया था
पाकिस्तान के दक्षिणी प्रांत बलूचिस्तान के एक वरिष्ठ नेता और सांसद चौधरी मंज़ूर ने कहा है कि उनके एक सहयोगी और पूर्व सांसद अब्दुल रऊफ़ मेंगल को तीन महीने से ग़ैरक़ानूनी तरीके से बंदी बनाकर रखा गया है.

सांसद चौधरी मंज़ूर ने कहा है कि अब्दुल रऊफ़ मेंगल को बलूचिस्तान के एक दूरदराज क़स्बे ज़ोब में बंदी बनाकर रखा हुआ है.

अब्दुल रऊफ़ मेंगल ने साल 2006 में पाकिस्तानी सेना के एक हमले में बलोच विद्रोही नेता नवाब अकबर बुगटी की मौत पर विरोध प्रकट करते हुए संसद की सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दिया था.

मानवाधिकार संगठनों का कहना है कि बुगटी की मौत के बाद बलूचिस्तान में विद्रोही गतिविधियाँ और तेज़ हो गईं और तब से सैकड़ों लोगों को गिरफ़्तार किया जा चुका है.

सांसद चौधरी मंज़ूर ने संसद में कहा कि अब्दुल रऊफ़ मेंगल को तीन महीने से बंदी बनाकर रखा हुआ है और उनके परिजनों तक को भी उनसे मिलने की इजाज़त नहीं दी जा रही है.

अब्दुल रऊफ़ मेंगल का संबंध बलोच नेशनल पार्टी (बीएनपी) से है.

पर्यवेक्षकों का कहना है कि पाकिस्तान के चार वरिष्ठ राजनीतिक नेताओं को राजनीतिक असंतोष की वजह से बंदी बनाया हुआ है और उनमें से तीन बलोचिस्तान के हैं.

बलूचिस्तान प्रांत में पिछले क़रीब तीन साल से विद्रोही गतिविधियाँ चल रही हैं और मानवाधिकार संगठनों का कहना है कि इस दौरान सैकड़ों लोग मारे जा चुके हैं और सैकड़ों लापता हैं. हज़ारों लोग बेघर हो गए हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
पूर्व विद्रोही बलूच नेता की हत्या
19 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
क्वेटा को विकसित बनाएँगेः मुशरर्फ़
07 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
तनाव के बीच बुगटी को दफ़नाया गया
01 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
विद्रोही नेता नवाब अकबर ख़ान बुगटी
29 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
बुगटी की मौत के बाद हिंसा भड़की
27 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>