|
पूर्व विद्रोही बलूच नेता की हत्या | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाला बदलकर सरकार का साथ दे रहे पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के पूर्व विद्रोही नेता बंगन बुगटी एक बम विस्फोट में मारे गए हैं. डेरा बुगटी इलाके में हुए इस विस्फोट में बुगटी मारे गए, जबकि चार अन्य ज़ख्मी हो गए. अधिकारियों के मुताबिक बुगटी क्वेटा जा रहे थे तभी उनकी कार विस्फोट की चपेट में आ गई. हालाँकि अभी साफ नहीं हो सका है कि विस्फोट की वजह बारूदी सुरंग थी या कुछ और. विश्वासघात चरमपंथी गुट बलूच लिबरेशन आर्मी के एक प्रवक्ता ने बीबीसी को बताया कि बुगटी पर हमला उन्होंने किया है और धमकी दी है कि ‘बलूचिस्तान के साथ विश्वासघात' करने वालों का यही हश्र होगा. कमांडर बंगन के नाम से मशहूर बंगन बुगटी इस साल जून में समर्पण करने और पाला बदलकर सरकार के समर्थन में खड़े होने से पहले कथित तौर पर डेरा बुगटी में कबायली चरमपंथियों के लिए शिविर चला रहे थे. बंगन बुगटी बलूचिस्तान के पूर्व मुख्यमंत्री नवाब अकबर बुगटी के अंगरक्षकों में शामिल थे. अकबर बुगटी इस साल अगस्त में चलाए गए पाकिस्तानी सेना के एक बड़े अभियान में मारे गए थे. बंगन बुगटी के समर्पण के बाद ख़बरें थी कि उन्होंने सुई और डेरा बुगटी इलाके में अकबर बुगटी को ढूंढने के लिए चलाए गए सेना के तलाशी अभियान में हिस्सा लिया था. | इससे जुड़ी ख़बरें बुगटी को लेकर भारत-पाक में बयानबाज़ी28 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस बलूचिस्तान में धमाका, पाँच की मौत29 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस बुगटी की हत्या दुर्भाग्यपूर्ण: भारत28 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस नहीं मिल सका है नवाब बुगटी का शव30 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस निकाला गया नवाब बुगटी का शव31 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस नवाब बुगटी को दफ़नाया गया01 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'बुगटी की मौत की अंतरराष्ट्रीय जाँच हो'07 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस क्वेटा को विकसित बनाएँगेः मुशरर्फ़07 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||