|
बलूचिस्तान में धमाका, पाँच की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में हब कस्बे में बम धमाका हुआ है जिसमें कम से कम पाँच लोग मारे गए हैं और दस लोग घायल हुए हैं. घायलों में से छह की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस का कहना है कि ये धमाका हब कस्बे के एक रेस्तरां में हुआ. हब कराची से करीब 200 किलोमीटर की दूरी पर है और क्वेटा से 600 किलोमीटर दूर है. पुलिस अधिकारी परवेज़ ज़हूर ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने रेस्तरां के पास एक पैकेट रखा था और थोड़ी देर बाद ही वहाँ धमाका हो गया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि धमाका इतना ज़बरदस्त था कि लोगों के शरीर के विभन्न हिस्से पूरे इलाक़े में बिखरे पाए गए. पुलिस घटनास्थल पर ज़िंदा बचे लोगों की तलाश कर रही है. इससे पहले बलूचिस्तान के क्वेटा प्रांत में कबायली नेता नवाब अकबर बुगटी के लिए नमाज़े जनाज़ा पढ़ी गई जिसके बाद बलूचिस्तान में फिर से हिंसा भड़क उठी. अधिकारियों का कहना है कि अभी ये बतान मुश्किल है कि हब कस्बे में हुए धमाके का क्वेटा में हुई हिंसा से कोई संबंध है या नहीं. नवाब बुगटी शनिवार को बलूचिस्तान की पहाड़ियों पर हुए सैन्य हमले में मारे गए थे. गुफ़ा धंस जाने के कारण बुगटी का शव अभी तक बरामद नहीं हो सका है. मंगलवार को क्वेटा के एक स्टेडियम में उनकी याद में लगभग 10 हज़ार लोग इकठ्ठा हुए और उन्होंने नमाज़े जनाज़ा पढ़ी. इसके बाद लोग हिंसक हो गए और उन्होंने सड़क किनारे खड़ी कई गाड़ियों, कुछ सरकारी प्रतिष्ठानों और दुकानों में आग लगा दी. | इससे जुड़ी ख़बरें बुगटी को लेकर भारत-पाक में बयानबाज़ी28 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस बुगटी की हत्या दुर्भाग्यपूर्ण: भारत28 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस बुगटी की मौत के बाद हिंसा भड़की27 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान के क़बायली नेता की मौत26 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||