BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 31 अगस्त, 2006 को 12:13 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
निकाला गया नवाब बुगटी का शव
गुफ़ा
गुफा के अंदर फंसे बुगटी के शव को सेना ने काफ़ी कोशिशों के बाद निकाला
पाकिस्तानी सेना का कहना है कि बलूच क़बायली नेता नवाब अकबर बुगटी का शव गुफा से निकाल लिया गया है और शुक्रवार को उन्हें दफ़ना दिया जाएगा.

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल शौकत सुल्तान ने कहा कि नवाब बुगटी को शुक्रवार को डेरा बुगती में दफ़ना दिया जाएगा.

उनका कहना था कि बलूचिस्तान सूबे की सरकार ने उनके परिवार से संपर्क किया है और वे जनाज़े में शामिल होना चाहें तो सरकार उन्हें सारी सुविधा मुहैया कराएगी.

नवाब अकबर अहमद बुगटी के परिवार के सदस्य शाहिद बुगटी ने बीबीसी से बातचीत में कहा कि उनके परिवार को सरकार की पेशकश स्वीकार नहीं है.

 नवाब अकबर बुगटी का शव गुफा से निकाल लिया गया है और शुक्रवार को उन्हें डेरा बुगती में दफ़ना दिया जाएगा
मेजर जनरल शौकत सुल्तान, पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता

उनका कहना था कि परिवार चाहता है कि नवाब बुगटी का शव क्वेटा में सौंपा जाए और उसके बाद परिवार फ़ैसला करेगा कि उन्हें कहाँ दफ़नाया जाए.

बुगटी के बेटे जमील ने भी अपील की है कि उनके पिता के शव को परिजनों के हवाले कर दिया जाए.

उन्होंने कहा, ''हमें अपने पिता के शव की ज़रूरत है और ये इस्लाम और हमारी संस्कृति के लिहाज़ से भी महत्वपूर्ण है.''

शव निकाला गया

सेना के अनुसार नवाब बुगटी का शव बलूचिस्तान की पहाड़ियों पर स्थित एक गुफा में भारी चट्टानों के नीचे दबा हुआ था.

नवाब बुगटी
नवाब बुगटी की मौत के बाद बलूचिस्तान में हिंसा भड़क उठी थी

नवाब बुगटी शनिवार को सेना के हवाई हमले में मारे गए थे. उस समय वो अपने सहयोगियों के साथ इसी गुफा में थे.

उनकी मौत के बाद बलूचिस्तान में व्यापक विरोध प्रदर्शन और हिंसा हुई थी.

नवाब बुगटी पिछले कई वर्षों से खनिज संपदा से भरपूर बलूचिस्तान को स्वायत्तता दिलाने के लिए चल रहे आंदोलन की अगुआई कर रहे थे.

इससे पहले बुगटी के समर्थकों ने बलूचिस्तान को जोड़ने वाली मुख्य सड़कों को जाम कर दिया था.

पुलिस का कहना है कि बुगटी की हत्या के बाद भड़की हिंसा में शामिल सैंकड़ों लोगों को हिरासत में लिया गया. इस हिंसा में छह लोगों की जान जा चुकी है.

बुगटीविद्रोही नेता बुगटी
नवाब अकबर ख़ान बुगटी बलूचिस्तान के शेर के नाम से जाने जाते थे.
इससे जुड़ी ख़बरें
नहीं मिल सका है नवाब बुगटी का शव
30 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
बलूचिस्तान में धमाका, पाँच की मौत
29 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
बलूचिस्तान में फिर हिंसा भड़की
29 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
विद्रोही नेता नवाब अकबर ख़ान बुगटी
29 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
बुगटी की मौत के बाद हिंसा भड़की
27 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
पाकिस्तान के क़बायली नेता की मौत
26 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>