|
नवाब बुगटी को दफ़नाया गया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तानी सेना ने बताया है कि बलूच क़बायली नेता नवाब अकबर बुगटी को शुक्रवार को डेरा बुगटी में दफ़ना दिया गया है. नवाब बुगटी के मारे जाने के बाद से बलूचिस्तान में काफ़ी तनाव है, यही वजह थी कि अंतिम संस्कार से पहले काफ़ी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. अकबर बुगटी के परिवार के लोगों का कहना है कि नवाब का अंतिम संस्कार परिजनों की मर्ज़ी के ख़िलाफ़ किया गया. उनके अंतिम संस्कार के मौक़े पर विपक्षी दलों की ओर से देशव्यापी बंद का ऐलान किया गया है. इस्लामाबाद से बीबीसी संवाददाता के मुताबिक बलूचिस्तान सहित कई जगहों से बंद के प्रभाव की ख़बरें मिल रही हैं. नवाब बुगटी के परिवार और उनके बुगटी कबीले के लोग इस बात से बहुत नाराज़ हैं कि उनकी लाश उन्हें नहीं सौंपी गई. परिवार के लोग चाहते थे कि उन्हें नवाब का शव सौंप दिया जाए जिसे वे क्वेटा ले जाएँ और फिर उनके अंतिम संस्कार की जगह तय की जाए. विरोध अकबर बुगटी के परिवार के लोगों का कहना है कि उनका अंतिम संस्कार परिवार के लोगों के हाथों होना चाहिए था न कि "उनके हत्यारों के हाथों."
उनके बेटे शाहिद बुगटी ने कहा, "यह कितना ग़लत है कि जिन कातिलों के हमले में नवाब शहीद हुए, उन्हीं के हेलीकॉप्टर में रखकर उनका शव ले जाया जाएगा और वही लोग उन्हें दफ़ना रहे हैं." सरकार ने बुगटी के समर्थकों को भी उनके अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होने दिया. सेना के अनुसार नवाब बुगटी का शव बलूचिस्तान की पहाड़ियों पर स्थित एक गुफा में भारी चट्टानों के नीचे दबा हुआ था. सेना प्रवक्ता ने बताया कि उनका शव काफ़ी क्षतिग्रस्त स्थिति में मिला था और वह तेज़ी से ख़राब हो रहा था. नवाब बुगटी शनिवार को सेना के हवाई हमले में मारे गए थे. उस समय वो अपने सहयोगियों के साथ इसी गुफा में थे. उनकी मौत के बाद बलूचिस्तान में व्यापक विरोध प्रदर्शन और हिंसा हुई थी. |
इससे जुड़ी ख़बरें नहीं मिल सका है नवाब बुगटी का शव30 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस बलूचिस्तान में धमाका, पाँच की मौत29 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस बलूचिस्तान में फिर हिंसा भड़की29 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस विद्रोही नेता नवाब अकबर ख़ान बुगटी 29 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस बुगटी को लेकर भारत-पाक में बयानबाज़ी28 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस बुगटी की हत्या दुर्भाग्यपूर्ण: भारत28 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस बुगटी की मौत के बाद हिंसा भड़की27 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान के क़बायली नेता की मौत26 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||